अंतरराष्ट्रीय

ट्रंप के द. कोरिया दौरे के बीच तानाशाह किम जोंग ने दिखाई अकड़, क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण

सियोल । उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति को अकड़ दिखाई है। उत्तर कोरिया ने बुधवार को दावा किया है, उसने क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। उत्तर कोरिया द्वारा यह परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं। उत्तर कोरिया ने कहा है कि मंगलवार को दागी गई उसकी समुद्र से सतह पर मार करने वाली मिसाइल पश्चिमी जलक्षेत्र में लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने में कामयाब रही।
उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी के मुताबिक ये हथियार देश की परमाणु-क्षमता से लैस सेना के परिचालन क्षेत्र का विस्तार करने में योगदान देंगे। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ आॅफ स्टाफ ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिका उत्तर कोरिया के हथियारों का विश्लेषण कर रहे हैं।
उत्तर कोरिया के ये नया परीक्षण पिछले हफ़्ते किए गए कम दूरी के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के बाद किया गया है। पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने दावा किया था कि उसके परीक्षण में एक नयी हाइपरसोनिक प्रणाली शामिल है, जिसे परमाणु प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से विकसित किया गया है। ये पांच महीनों में उत्तर कोरिया का पहला बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण था।
ट्रंप ने अपनी यात्रा के दौरान उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मिलने की इच्छा बार-बार व्यक्त की, लेकिन उन्होंने किम के साथ बैठक की व्यवस्था करने में आने वाली कठिनाइयों को भी स्वीकार किया है।दक्षिण कोरियाई शहर ग्योंगजू में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ अपनी बैठक की शुरूआत में ट्रंप ने कहा, मैं किम जोंग उन को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। हमारे बीच बहुत अच्छी बनती है। हम वाकई समय का सही आकलन नहीं कर पाए।
जापान से दक्षिण कोरिया जाते हुए एयर फोर्स वन (अमेरिकी राष्ट्रपति का विमान) में पत्रकारों से बात करते हुए, ट्रंप ने उत्तर कोरिया की हालिया मिसाइल परीक्षण गतिविधियों को तवज्जो नहीं दी। ट्रंप ने कहा, उत्तर कोरिया दशकों से मिसाइलें दाग रहा है, है ना?
ट्रंप ने पूर्व में कहा था कि अगर किम से बातचीत का मौका मिला तो वह अपनी एशियाई यात्रा को आगे बढ़ाने को तैयार हैं। दक्षिण कोरिया उनका आखिरी निर्धारित पड़ाव है। ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर मुलाकात होती है तो प्रतिबंधों में ढील पर भी चर्चा हो सकती है।

Related Articles

Back to top button