ताजमहल घूमने आया था बच्ची का किडनैपर:दिल्ली में बच्ची को बेचने की थी प्लानिंग

आगरा । आगरा में बच्ची को किडनैप करने वाले अभियुक्त ताजमहल घूमने आया था। बच्ची को अकेला जाते देख उसने बच्ची को किडनैप कर लिया। दिल्ली के एक दंपति को बेचने की तैयारी थी। बच्ची को माता-पिता के सुपुर्द पुलिस ने कर दिया है। बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है।
पुरानी मंडी निवासी मोनू ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी चार साल की बेटी गोल्डी नर्सरी में पढ़ती है। बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे वह अपने दादा पप्पू ठाकुर के साथ शाहजहां गार्डन में खेलने गई थी। वह खेलते-खेलते गार्डन से बाहर चली गई।
पिता जी ने बाहर निकलकर आस-पास काफी देर ढूंढा। फिर भी बेटी कहीं नहीं मिली। पार्क के पास में लगे सीसीटीवी चेक करवाए गए। इसमें सफेद कपड़े पहने और टोपी लगाए एक युवक बेटी का हाथ पकड़कर ले जाते दिखा। हम लोगों ने बेटी की किडनैपिंग की शिकायत ताजगंज थाने में दर्ज कराई।
बच्ची की किडनैपिंग की शिकायत पर अलर्ट हुई पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें युवक बच्ची का हाथ पकड़कर आॅटो में बैठता दिखाई दिया। वह आॅटो माल रोड की तरफ जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने रेलवे और बस स्टेशनों पर भी बच्ची की तलाश शुरू की।
इस अभियान में ताजगंज क्षेत्र की पुलिस टीमों के अलावा कई अतिरिक्त टीमों को भी तैनात किया गया था। पुलिस को सूचना मिली की आरोपी बच्ची को लेकर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां से वो धौलपुर गया, वहां से दिल्ली लेकर बच्ची को पहुंचा।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त शोएब ने बताया कि वो ताजमहल घूमने आया था। यहां शाहजहां गार्डन के पास एक बच्ची उसे अकेले जाते हुए दिखी। उसने तुरंत बच्ची को पकड़ा। उसे लेकर वो आॅटो से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसी बीच बच्ची को खाने-पीने की चीजें दिलाईं। धौलपुर से दूसरी ट्रेन लेकर वो दिल्ली पहुंचा।
दिल्ली के एक दंपति को बच्ची को बेचने की प्लानिंग थी। शोएब बच्ची को लेकर उस दंपति के घर पहुंचा। दंपति घर पर नहीं मिले। उनके पड़ोस में बच्ची को छोड़ा। कहा कि मेरे बड़े भाई की बेटी है, उसको अपने पास रख लो। मैं अभी मस्जिद होकर आता हूं।
ताजगंज से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन तक पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। शाहजहां गार्डन के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बच्ची को ले जाता युवक दिखा था। उसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी मिलाई। 100 पुलिसकर्मियों की 10 टीमें बनाई गई थीं। धौलपुर भी पुलिस टीम भेजी गई थीं। पुलिस ने शोएब के साथ दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।
गुरुवार देर रात पुलिस बच्ची और आरोपी को लेकर आगरा पहुंची। रात में ही बच्ची को उसके माता-पिता को सौंपा गया। बच्ची को देखते ही मां बबली फफक कर रोने लगी। बच्ची सामान्य थी। अपने माता-पिता से मिली, उनकी गोद में चढ़ी। पिता मोनू को देखते ही खुश हो गई। ताऊ सोनू ठाकुर ने बताया कि बच्ची रो नहीं रही थी। पुलिस वालों ने भी कहा कि बच्ची बहुत हंसमुख है। पूरे रास्ते हंसते और बातें करते हुए आई है।