आगरा की युवती से वृंदावन में दुराचार:एकांतिक दर्शन का टोकन देने के बहाने बुलाई

मथुरा । मथुरा के वृंदावन में होटल,गेस्ट हाउस में रूम दिलाने वाले एक युवक पर आगरा की रहने वाली युवती के साथ दुराचार का आरोप लगा है। युवती को युवक ने एक संत के होने वाले एकांतिक दर्शन का टोकन देने के बहाने आगरा से बुलाया और यहां कॉफी में नशीला पदार्थ देकर दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने आरोप लगाया कि उसके इंस्टाग्राम पर 21 अगस्त को एक मैसेज आया। जिसमें लिखा वृंदावन में एक संत के होने वाले एकांतिक दर्शन के लिए टोकन की व्यवस्था हो जाएगी। उसके बाद सुंदरम राजपूत नाम के युवक ने युवती को 12 सितंबर को व्हाट्स एप पर मैसेज भेजा और लिखा टोकन आ गया है।
युवती को किए मैसेज में सुंदरम ने लिखा कि टोकन के अनुसार समय सुबह साढ़े 4 बजे का मिला है। युवती अपने भाई के साथ कार से प्रेम मंदिर तक गई। जहां सुंदरम राजपूत उसे बुलेट बाइक पर मिला। सुंदरम ने युवती से कहा कि यहां से आगे गाड़ी नहीं जा पाएगी। इसके बाद युवती सुंदरम के साथ बाइक पर बैठकर चली गई।
युवती के अनुसार सुंदरम राजपूत उसे होटल राधा कृष्ण धाम में अपने आॅफिस पर ले गया। जहां से वह होटल के रूम में ले गया और उसे पीने के लिए कॉफी दी। युवती का आरोप है कि कॉफी में नशीला पदार्थ मिला था जिससे उसे होश नहीं रहा। नशे की हालत में सुंदरम ने उसके साथ रेप किया। युवती ने तहरीर में लिखा कि जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। सुंदरम ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए।
युवती ने पुलिस को बताया कि इस वारदात के बाद सुंदरम उसे फोटो वीडियो दिखाकर ब्लैक मेल करता रहा। आरोपी ने आगरा के होटल वैभव पैलेस में जबरदस्ती बुलाया। वहां भी बलात्कार किया। इसके अलावा दो बार भी उसने दबाव बनाकर रेप किया। इसके साथ ही कहा जैसा कहूं वैसा कर।
युवती की तहरीर पर वृंदावन पुलिस ने धारा 64(1) और 351(3) में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।