लड़के ने कलाई काटकर खून से भरी युवती की मांग: घर से खींचकर ले गया, शादी पर अड़ा

आगरा। आगरा में एक शख्स ने फिल्मी स्टाइल में खून से लड़की की मांग भर दी। शुक्रवार रात हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आ गया है। दरअसल, पिनाहट कस्बे में एक युवक जबरदस्ती युवती को घर में खींच ले गया। फिर उसने अपनी कलाई काटी और खून से उसकी मांग भर दी। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सवाल किए तो जवाब मिला- मेरी बीवी है। फिर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियो में नशे में धुत युवक भीड़ के बीच खड़ा है। एक महिला उससे कहती है कि सुबह तुम्हारी शादी करा देंगे। युवक कहता है कि अभी कराओ। एक युवक पूछता है कि ये तुम्हारी कौन लगती है। युवक कहता है कि वो मेरी पत्नी है। आओ तुम्हारे सामने उसकी मांग भरूं। फिर वो लोगों को लेकर युवती के घर पर पहुंच जाता है।
वो जबरन युवती के घर में घुसता है और उसे हाथ पकड़कर बाहर निकाल लाता है। तभी एक व्यक्ति आता है जो युवक को पीटने लगता है। युवती भी विरोध करती है। इसके बाद युवती के परिजन दोनों को धक्का देकर निकाल देते हैं। युवक इसके बाद भी नहीं मानता। वो खून से युवती की मांग भर देता है।
युवती को लेकर वहां से चला जाता है। इसके बाद युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ लिया है। बताया गया है कि युवक-युवती के बीच पहले से प्रेम संबंध हैं। दोनों पहले भी घर से जा चुके हैं।