प्रेमानंद जी हुए भावुक, बोले-आज नहीं तो कल चला जाऊंगा:अब ठीक क्या होना है, दोनों किडनी खराब हैं; बस राधा नाम रहेगा

मथुरा । वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज एकांत मुलाकात कर रहे हैं। अनुयायी उनके स्वास्थ्य को लेकर सवाल पूछने पहुंच रहे हैं। बुधवार को यूट्यूबर एल्विश यादव भी वृंदावन प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे थे।
मेरा स्वास्थ्य क्या ठीक होना है? मेरी तो दोनों किडनी फेल हैं। पर हां भगवान ने ऐसा किया है कि आपसे बात हो रही है, आपसे मिल सकते हैं। बात कर सकते हैं। बस इतनी कृपा है, तय है। नहीं तो दोनों किडनी फेल हैं। ठीक क्या होना है? अब तो जाना है। आज नहीं तो कल जाना है।
दरअसल, अब हफ्ते के 5 दिन उनकी डायलिसिस हो रही है। इससे पहले स्वास्थ्य बिगड़ने पर हफ्ते में 7 दिन डायलिसिस होने लगी थी। प्रेमानंद महाराज केली कुंज आश्रम तक जो 2 ‘े की पदयात्रा करते थे, अब वो अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई है।
बुधवार को वृंदावन के केली कुंज आश्रम में यूट्यूबर एल्विश यादव पहुंचे थे। संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। फिर उन्होंने संत की सेहत के बारे में पूछा। इस बातचीत का एक वीडियो सामने आया है। इसमें संत ने उनसे कहा- अब शरीर कितना भी संभाल लो, जाना तो सबको ही है। दोनों किडनी फेल हैं। प्रेमानंद तो चला जाएगा, लेकिन राधा नाम हमेशा रहेगा।
उन्होंने आगे कहा- भगवान चलावें तो मरे को भी जिंदा कर दें। अब हमारी आशा तो नहीं रह गई, क्योंकि दोनों किडनी फेल हैं। राधा नाम सबका मंगल करेगा, राधा नाम सबको जीवन दान देगा, राधा नाम सबकी कामनाएं पूर्ण करेगा। प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम कभी नहीं जाएगा। प्रेमानंद का गाया राधा नाम की छाप… जन जन में रहेगी। राधा नाम का प्रभाव रहेगा। उन्होंने एकांतिक वातार्लाप में मौजूद लोगों से भी नाम जप करने को कहा।