खेल

जूनियर विश्व कप से पहले जोहोर कप में ताकत आजमाएगी भारतीय टीम, कोच श्रीजेश बोले- यह हमारे लिए बड़ा मंच

नई दिल्ली । मलयेशिया के जोहोर बाहरू में शनिवार से शुरू हो रहे सुल्तान जोहोर कप हॉकी टूनार्मेंट में भारतीय जूनियर टीम दमदार प्रदर्शन के इरादे से उतर रही है। यह प्रतियोगिता भारत के लिए बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि इसी के जरिए टीम 28 नवंबर से चेन्नई और मदुरै में होने वाले जूनियर विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहती है। भारत का पहला मुकाबला शनिवार को ग्रेट ब्रिटेन से होगा।
भारतीय टीम इस बार देश के अनुभवी गोलकीपर और दो बार के ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पी.आर. श्रीजेश की कोचिंग में खेल रही है। श्रीजेश का मानना है कि यह टूनार्मेंट युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित करने का एक शानदार मौका है। उन्होंने कहा, ‘सुल्तान जोहोर कप हमारे लिए हमेशा से एक विशेष टूनार्मेंट रहा है। हमारी मौजूदा सीनियर टीम के कई खिलाड़ियों ने पहली बार यहीं अपनी छाप छोड़ी थी।’ श्रीजेश ने कहा कि यह मंच खिलाड़ियों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ जूनियर्स के खिलाफ खेलने का अनुभव देगा और यह समझने में मदद करेगा कि लगातार शीर्ष स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए क्या चाहिए।
टीम की रणनीति पर बात करते हुए श्रीजेश ने कहा कि उनकी प्राथमिकता रचनात्मकता, अनुशासन और आक्रामकता पर रहेगी। उन्होंने बताया, ‘हम हर प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारा ध्यान अपनी तरह की साहसिक और आक्रामक हॉकी खेलने पर है। टीम भारत की हॉकी विरासत को जानती है और उसे बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।’
भारत सुल्तान जोहोर कप के इतिहास में दूसरी सबसे सफल टीम है। उसने यह खिताब तीन बार (2013, 2014 और 2022) जीता है। केवल ग्रेट ब्रिटेन इससे आगे है, जिसने चार खिताब अपने नाम किए हैं। इस बार भारत अपने पहले मैच में ग्रेट ब्रिटेन से भिड़ेगा, जिसके बाद टीम न्यूजीलैंड (12 अक्तूबर), पाकिस्तान (14 अक्तूबर), आॅस्ट्रेलिया (15 अक्तूबर) और मेजबान मलयेशिया (17 अक्तूबर) से मुकाबला करेगी। राउंड-रॉबिन चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 18 अक्तूबर को फाइनल खेलेंगी।
सुल्तान जोहोर कप न सिर्फ प्रतिस्पर्धा की कसौटी साबित होगा बल्कि यह इस युवा भारतीय टीम को जूनियर विश्व कप से पहले आवश्यक आत्मविश्वास भी देगा। श्रीजेश ने कहा, ‘यह टूनार्मेंट जूनियर विश्व कप से पहले हमारे लिए परफेक्ट टेस्ट है। हमें यहां से बहुत कुछ सीखने और सुधारने का मौका मिलेगा।’

Related Articles

Back to top button