मनोरंजन

सपना चौधरी बोलीं- मेरे ऊपर 35 केस:गिरवी घर के लिए डांसर बनी

हिसार । मशहूर हरियाणवी डांसर-परफॉर्मर सपना चौधरी का एक पॉडकास्ट चर्चा में है। इसमें उन्होंने कहा- विवाद मेरा पीछा नहीं छोड़ते। जहां जाती हूं विवाद पीछे-पीछे आ जाते हैं। विवादों और मुकदमों की अब तो आदत हो गई है। मुझ पर 35 मुकदमे चल रहे हैं।
इसी दौरान उन्होंने हरियाणा की एक्ट्रेस अंजलि राघव की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी को बेतुका बताया। लखनऊ में एक स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान पवन सिंह ने सरेआम अंजलि की कमर पर हाथ फेरा था। इसके बाद से यह विवाद सुर्खियों में है।
सपना ने कहा कि अंजलि राघव के साथ जब मंच पर यह सब हुआ, तभी विरोध करना चाहिए था। बाद में इसका विरोध किया, यह गलत था। उल्लेखनीय है कि अंजलि राघव ने सफाई दी थी कि मंच पर इस वजह से कुछ नहीं बोल पाई क्योंकि वहां पवन सिंह के फैंस ज्यादा थे। कुछ कहती तो बड़ा विवाद हो सकता था।
सपना चौधरी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर कहा कि यहां लड़कियां अपने आप को सेफ फील नहीं करतीं। उन्होंने भी पवन सिंह के साथ गाना किया है, लेकिन उनका अच्छा एक्सपीरियंस था।
सपना चौधरी ने आगे बताया, ‘मैंने जब गाना किया तो पवन सिंह को बोल दिया था कि मुझे गाने में ये दो-तीन लाइनें नहीं चाहिए। उन्होंने वे लाइनें तुरंत बदल दीं।’ सपना ने कहा- मैं हैरान थी कि पवन सिंह ने तुरंत लाइनें काट दीं और कहा कि इसे दोबारा मंगवाते हैं।
सपना चौधरी ने अपनी निजी और बाहरी जिंदगी के अनछुए पहलुओं को सामने रखा। बताया कि कैसे उनका परिवार गरीब हो गया और संघर्ष करना पड़ा। सपना ने बताया- मेरी मां इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट कंपनी में सुपरवाइजर थीं और पिता उसी कंपनी में इलेक्ट्रिशियन थे। दोनों बहुत अच्छा पैसा कमाते थे। वेल सेट बिजनेस था उनका।
सपना ने बताया- जिस घर में मेरे पिता का निधन हुआ, मां उसी घर में रहती थीं और मैं फ्लैट में शिफ्ट हो गई। उसी घर में जाकर ही हमें सुकून मिलता था। यही कारण था कि अपना गिरवी घर को छुड़वाने के लिए मुझे डांस के प्रोफेशन में आना पड़ा।
सपना चौधरी ने बताया- एक बार शो के दौरान एक लड़के ने मुझे गाल पर किस किया था और वह किस कर भाग गया था। हुआ कुछ यूं कि एक बार हमारा शो था तो एक लड़का बार-बार मेरे पास पैसे देने आ रहा था। इसके बाद वह कान में कुछ बोलकर जा रहा था।
सपना ने बताया- जब हमारे मेल आर्टिस्ट ने उसे पकड़ा तो उस लड़के ने थप्पड़ मारे। इससे वे सब भाग गए। इसके बाद लड़के स्टेज पर चढ़ गए। मेरी मां ने कहा कि हमें जाने दो तो लड़के ने कहा कि पहले डांस करना पड़ेगा। जैसे ही मैंने डांस शुरू किया तो लड़का दोबारा स्टेज पर आया और गाल पर किस करके भाग गया।
सपना चौधरी ने बताया कि वह 5 बार मौत के मुंह से निकलकर बाहर आईं। बोलीं- एक बार मुझे गोली लगी। दूसरा जब मेरा बेटा हुआ तो मेरी हालत बहुत गंभीर थी। मेरा बेटा भी बहुत क्रिटिकल था। एक बार मेरी एप्टोमिक सर्जरी हुई। स्टेज पर डांस करते-करते मेरी ट्यूब ब्लास्ट हो गई थी और एक बार मैंने सुसाइड करने की कोशिश की थी।
सुसाइड की कोशिश के बारे में सपना चौधरी ने बताया- एक 36 जात की रागिनी है, जो मैंने गाई। मुझसे पहले सीनियर आर्टिस्ट उसे कई बार गा चुके थे। मैंने उनसे ही सीखकर यह रागिनी गाई थी। उस दौरान एक बंदा उठकर आया और कहा कि इसने हमारे समाज को गाली दी है। उस टाइम पर लोगों ने मुझे बहुत परेशान कर दिया था। मैंने जगह-जगह घर-घर जाकर माफी मांगी। बहुत सारे केस उस टाइम पर लग गए थे।
सपना चौधरी ने बताया- मेरी बॉडी पर 5 टैटू हैं। सीधे हाथ पर टैटू मैंने मम्मी और पापा के लिए बनवाया था। दूसरे हाथ पर पति के नाम (वीर साहू) का टैटू बनवाया। पैर पर तीन स्टार बनवाए हुए हैं। अब इन्हें मैं 5 कर दूंगी। अब मुझे फाइव स्टार लगने लगे हैं। मेरी कमर पर ‘देसी क्वीन’ का टैटू लिखा है। वह मुझे पब्लिक ने दिया है। इसलिए, एक टैटू मैंने पब्लिक के लिए अपनी कमर पर गुदवाया है।
सपना चौधरी ने खुलासा किया कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा- मैंने बीजेपी बस वैसे ही जॉइन कर ली थी। कोई इलेक्शन लड़ने की इच्छा नहीं थी और न ही आगे है। कई बार चुनाव लड़ने के लिए टिकट आॅफर हुआ, मगर मैंने हर बार मना कर दिया।
सपना चौधरी ने कहा- मुझे पता है कि मैं अच्छी पॉलिटिशियन नहीं बन सकती। क्योंकि मुझे वे लोग पसंद ही नहीं हैं जो अपने काम को शिद्दत से न करें। अगर मैं पॉलिटिशियन बनी तो मैं सब छोड़ दूंगी। मुझे सब छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि मेरी शिद्दत वहीं चली जाएगी।

Related Articles

Back to top button