मथुरा के कोसी का ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला,पुष्पक विमान में सज-धजकर पहुंचे श्री राम

मथुरा। मथुरा के कोसी में रामलीला मंचन के दौरान रावण वध के अगले ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला का आयोजन किया गया। भरत मिलाप में वनवास से लौटे भगवान राम से मिलने अयोध्या में उनका इंतजार कर रहे भाई भरत लोगों के कंधों पर चलकर मिलने जाते हैं। इस अद्भुत मिलन को देख वहां मौजूद हर कोई भाव विभोर हो गया। इसके बाद चारों तरफ जय श्री राम का उद्घोष होने लगा।
कोसी में आयोजित होने वाला भरत मिलाप मेला प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए न केवल मथुरा से बल्कि, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली से भी लोग पहुंचते हैं। उत्तर प्रदेश हरियाणा राज्य की सीमा पर लगे मथुरा के कोसी कस्बा में चल रही रामलीला के दौरान शुक्रवार की देर रात हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।
प्रभु राम के अयोध्या वापस आने का समाचार सुनते ही चरण पादुका सिंहासन पर रखकर राजपाट संभाल रहे भरत छोटे भाई शत्रुघ्न के साथ लोगों के कंधों पर चल कर मिलने के लिए दौड़ पड़े। चारों भाइयों का मिलन हुआ तो हर कोई भाव विभोर हो गया।
भरत मिलाप लीला से पहले भगवान श्री राम माता सीता, भाई लक्ष्मण और हनुमान जी के साथ एक बहुत ही आकर्षक सही धजी झांकी में विराजमान हुए। जिसे पुष्पक विमान नाम दिया गया। ब्राह्मण समाज की धर्मशाला से जैसे प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी के स्वरूप सज धज कर पुष्पक विमान पर विराजमान हुए शहर वासी उनसे नजर ही नहीं हटा सके। देसी विदेशी फूलों से सजा पुष्पक विमान शहर के जिस रास्ते से निकला वहां लोगों का हुजूम खड़ा हुआ उनको निहारता रहा।
शहर में भ्रमण करने के बाद पुष्पक विमान की सवारी भरत मिलाप चौक पहुंची। जहां द्वार पर पहुंचते ही हनुमान जी भरत जी को सूचना देने पहुंचे। हनुमान जी के मुख से प्रभु श्री राम के अयोध्या वापस आने का समाचार सुनते ही भरत छोटे भाई शत्रुध्न जी के साथ उनसे मिलने के लिए दौड़ पड़े।
प्रभु राम से मिलने के लिए रास्ते में खड़े हजारों लोगों के कंधों पर चल कर जब भरत और शत्रुघ्न जी का प्रभु श्री राम और लक्ष्मण जी से मिलन हुआ तो पूरा कोसी शहर भगवान श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।