मथुरा

शराब के लिए पैसे न देने पर मजदूर की हत्या:दो आरोपी गिरफ्तार

मथुरा । मथुरा के महावन क्षेत्र में 23 सितंबर को हुए एक दिल दहला देने वाले हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। शराब के लिए पैसे न देने पर हुए विवाद में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना उस समय सामने आई थी जब गांव कारब के एक खेत में मजदूर का खून से लथपथ शव मिला था।
थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को गांव कारब स्थित एसवीएस एकेडमी के पास झाड़ियों में एक नग्न शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव अधकटा निवासी राजकुमार के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर गांव कारब निवासी उमेश और छोटू उर्फ हरीशचंद्र का नाम सामने आया। बुधवार रात पुलिस ने बलदेव-महावन रोड पर खप्परपुर के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर की रात शराब के लिए पैसे मांगने पर राजकुमार से उनका विवाद हुआ। नशे में धुत आरोपियों ने राजकुमार को उसकी बाइक से जुड़ी रेहड़ी में बैठाकर खेतों की ओर ले गए। वहां उन्होंने रस्से से उसके हाथ बांध दिए और तख्ते व लोहे के पाइप से सिर और पैरों पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपियों ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया और पहचान छिपाने के लिए उसके कपड़े उतार दिए। उन्होंने रेहड़ी सहित बाइक को गंगनहर में फेंक दिया था। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तख्ता, लोहे का पाइप, रस्सा और मृतक की रेहड़ी लगी बाइक बरामद कर ली है। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button