थार कार में खड़े-खड़े आग लगी, वीडियो वायरल:एक महीने पहले खरीदकर लाया था

आगरा। आगरा के महिला जिला अस्पताल के कैंपस में खड़ी थार कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि महज 5 मिनट में पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई। आग की कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ।
कार के मालिक रोहित ने बताया- 1 महीने पहले ही थार गाड़ी खरीदी थी। यहां पर मेरे दोस्त की पत्नी एडमिट हैं। उन्हीं का हालचाल जानने आया था। मैं गाड़ी खड़ी कर अस्पताल के अंदर चला गया। करीब 10 मिनट के बाद बाहर आकर देखा तो कार जल रही थी।
अस्पताल की स्टाफ सदस्य रूबी ने बताया- हम सब ओपीडी में थे। किसी ने बताया कि परिसर में आग लगी है। तुरंत ही हम बाहर दौड़े। आग बहुत तेज थी। देखते ही देखते कार पूरी तरह जल गई। वहीं, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है।