हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष ने मांगी इच्छा मृत्यु:आगरा में 14 सितंबर को हुई घटना से आहत

आगरा। आगरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष दो अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक से मुलाकात तक इच्छा मृत्यु की मांग करेंगी। जिलाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस कर्मी द्वारा की गई अभद्रता की शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं हुई है। इसीलिए वो यह कदम उठा रही हैं।
हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने वीडियो जारी किया है। जिसमें मीरा ने बताया कि 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था। देशभक्ति की भावना को ध्यान में रखते हुए मैंने भारत जीते इसके लिए रामबाग चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर हवन एवं आरती करने का कार्यक्रम बनाया।
महासभा के सदस्यों के साथ कार्यक्रम के लिए पहुंचने पर रामबाग चौकी प्रभारी मोहित मलिक ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। सार्वजनिक तौर पर गालियां दीं। हवन-पूजन करने से रोका। धमकी भी दी कि अगर हवन या पूजन किया तो जेल भेज दूंगा। जबकि पुलिस अधिकारियों ने पूजा की अनुमति दे दी थी।
इसकी शिकायत 19 सितंबर को थाना एत्माउद्दौला में की। इसके बाद पुलिस कमिश्नर आॅफिस में भी 23 सितंबर को एप्लिकेशन दी। लेकिन अब तक चौकी प्रभारी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
इससे परेशान होकर अब 2 अक्टूबर को डीजीपी से लखनऊ में मुलाकात करेंगी। इच्छा मृत्यु की मांग करेंगी। मीरा का कहना है कि वो वहीं पर अपनी जान दे देंगी। इच्छा मृत्यु के लेटर की कॉपी उट योगी आदित्यनाथ को भी देंगी।