इरफान खान ने नसीरुद्दीन शाह-ओम पुरी को दी थी गाली:रिटेक से हो गए थे गुस्सा

विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मकबूल’ भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है। शेक्सपियर के नाटक ‘मैकबेथ’ पर आधारित यह फिल्म न सिर्फ इरफान खान के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, बल्कि ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, पंकज कपूर और पीयूष मिश्रा जैसे दिग्गज कलाकारों के दमदार एक्टिंग के लिए भी याद की जाती है। इस फिल्म में दीपक डोबरियाल ने भी काम किया था।
हाल ही में स्क्रीन के साथ बातचीत में दीपक डोबरियाल ने फिल्म ‘मकबूल’ के सेट पर बिताए पलों को शेयर किया। उन्होंने एक किस्सा बताया कि क्यों इरफान खान ने नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी को गाली दे दी थी।
दीपक ने बताया कि जब पीयूष मिश्रा के किरदार की मौत वाले सीन की शूटिंग हो रही थी। इस सीन में ओम पुरी को ‘हवेली’ शब्द बोलना था, लेकिन उनके शब्द के उच्चारण पर सभी हंस पड़े। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने मजाक में कहा कि इसमें पंजाबी टच आ गया है। इसके बाद ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह ने जानबूझकर उस शब्द को और मजाकिया अंदाज में बोलना शुरू कर दिया।
दीपक ने आगे बताया कि बार-बार हंसी और रीटेक की वजह से शूटिंग अटक गई। इरफान, जो इमोशनल सीन की तैयारी में गहराई से डूबे थे, अचानक गुस्से में ओम पुरी और नसीरुद्दीन शाह को गाली दे दी। फिर तुरंत माफी मांगते हुए बोले- मुझे लगा गाली देकर एक्टिंग हो जाएगी।
इस वाकये के बाद पूरा सेट अचानक सीरियस हो गया और आखिरकार सीन सफलतापूर्वक शूट हो गया। दीपक डोबरियाल ने कहा, ह्लउस पल के बाद किसी को और मजाक करने की हिम्मत नहीं हुई।