मथुरा

अवैध हथियार फैक्ट्री चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार:अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद

मथुरा । मथुरा की महावन पुलिस ने हथियार बनाने की अवैध फैक्ट्री के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
दो दिन पहले पुलिस ने गांव कारब और पचावर के बीच जंगल में चल रही हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान हुई मुठभेड़ में तीन आरोपी पकड़े गए थे। चौथा आरोपी लाखन उर्फ लखन मौके से फरार हो गया था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगला पीपरी अंडरपास के पास से लाखन को गिरफ्तार किया। वह नगला लोका थाना महावन का रहने वाला है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार लाखन का आपराधिक इतिहास लंबा है। उस पर हत्या का प्रयास, मारपीट, धमकी और एससी/एसटी एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।
थाना महावन पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीओ संजीव राय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। क्षेत्र को असामाजिक तत्वों से मुक्त करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button