खेल

पाकिस्तान की रगों में ही आतंकवाद बहता है

दुबई । दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार हरा दिया। इस मैच में भारत ने 172 रनों के लक्ष्य को छह विकेट शेष रहते हासिल किया। अभिषेक शर्मा की 39 गेंदों में 74 रनों की आतिशी पारी और शुभमन गिल के साथ 105 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को आसान जीत दिलाई। इसके अलावा तिलक 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ भारत ने सुपर-4 में टॉप पर अपनी जगह मजबूत कर ली है।
अगर पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें बाकी बचे मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे। हालांकि, इस मैच से ज्यादा चर्चा पाकिस्तान खिलाड़ियों के मैदान पर किए गए विवादित जेस्चर्स को लेकर हो रही है। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी टीवी चैनल पर क्रिकेट शो के दौरान एक्सपर्ट्स ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने चर्चा छेड़ दी है कि पाकिस्तान के रगों में आतंकवाद ही दौड़ता है।
दरअसल, पाकिस्तानी टीवी चैनल पर शो के दौरान एंकर पूछता है कि क्या यहां से अगर पाकिस्तान की टीम दम लगाए तो मैच जीत सकते हैं? इस पर उस शो में बैठा एक क्रिकेट एक्सपर्ट कहता है, ‘मेरे ख्याल में ऐसा कर दें या फिर कुछ लड़के फायरिंग ही कर दें…मैच ही खत्म करो। क्योंकि ये तो पक्का है कि हम मैच तो हारेंगे।’ इस बात पर वह एक्सपर्ट और एंकर दोनों हंसते दिखाई पड़े। इसी शो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बासित अली और कामरान अकमल भी बैठे थे।
इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को ह्य6-0ह्ण का इशारा करते और हाथ से हवाई जहाज गिरने का जेस्चर किया था। फैंस का कहना है कि यह जेस्चर आॅपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के उस झूठे दावे को दोहराता है जिसमें उन्होंने छह भारतीय लड़ाकू विमान गिराने की बात कही थी।
इसी मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बल्ले को एके-47 की तरह पकड़कर यानी गनफायर जश्न मनाया। इस पर भारतीय फैंस भड़क उठे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे ‘बेहूदा हरकत’ और ‘खेल भावना के खिलाफ’ बताया। कई लोगों ने लिखा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि उनके लिए क्रिकेट महज खेल नहीं बल्कि नफरत का जरिया बन गया है।
भारतीय फैंस ने कहा कि पाकिस्तान की यह हरकतें यह दशार्ती हैं कि वहां की सोच अब भी आतंकवाद और उकसावे वाली है। एक यूजर ने लिखा, ‘मैच हारने के बाद भी ऐसी हरकतें करना यह दिखाता है कि पाकिस्तान की रगों में खेल से ज्यादा नफरत बहती है।’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शर्मनाक! पाकिस्तान का लाइव टीवी पर बयान…मैच इतनी बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान के पैनलिस्ट खुलेआम कहते दिखे कि लड़के भेजकर गोलियां चलवा दो और मैच रुकवा दो। यही है पाकिस्तान की असली सोच। क्रिकेट में भी आतंक की बात!’

Related Articles

Back to top button