मथुरा में 7 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव:22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनाई जाएगी

मथुरा। मथुरा में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित 7 दिवसीय अग्रसेन जयंती महोत्सव 20 सितंबर से शुरू होगा। 7 दिन तक मनाए जाने वाले इस उत्सव में 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी। वहीं, 24 से 26 सितंबर तक बीएसए डिग्री कॉलेज के मैदान पर विशाल अग्रसेन मेला लगाया जाएगा। 7 दिवसीय इस महोत्सव के लिए सभा के पदाधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
श्री अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित सात दिवसीय अग्रसेन जयन्ती महोत्सव की तैयारियों की जानकारी देते हुए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल तथा प्रधानमंत्री सुभाष अग्रवाल सिक्का ने बताया कि 20 सितंबर को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रात: 10 बजे तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला पर होगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे से अग्र वाटिका पर निशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित होगी।
21 सितम्बर को प्रात: 10 बजे नेत्र चिकित्सा शिविर का समापन श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान गोवर्धन रोड पर रखा गया है। इसी दिन प्रात: 11 बजे से रक्तदान शिविर अग्र वाटिका पर होगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम शाम 5 बजे तथा दीपदान शाम 6 बजे यमुनापार अग्रसेन घाट पर होगा।
सभा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयन्ती प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि 22 सितम्बर को पुष्पांजलि समारोह प्रात: 7 बजे से कुशक गली अग्रसेन अतिथि भवन पर तथा 8 बजे से अग्र वाटिका पर होगा। इसी दिन माल्यार्पण व कलश यात्रा कार्यक्रम प्रात: 8.30 से 10 बजे तक अग्रसेन चौक मसानी पर होगा । ध्वजारोहण, हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभोज प्रात: 10 बजे से तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला पर होगा।
तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल, मंत्री कृष्ण कुमार नेता जी ने बताया कि 23 सितम्बर को भव्य अग्रसेन शोभायात्रा शाम 4 बजे चम्पा अग्रवाल इन्टर कालेज भरतपुर गेट से प्रारम्भ होगी। यह यात्रा घीयामंडी, चौक बाजार, विश्राम बाजार, छत्ता बाजार होती हुई होली गेट पहुंचेगी जहां तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा महाराजा अग्रसेन तथा राजकुमारों का स्वागत सम्मान किया जायेगा। शोभायात्रा का सहभोज अप्सरा पैलेस होलीगेट पर होगा।
मीडिया प्रभारी सचिन अग्रवाल घी वाले तथा सह मीडिया प्रभारी जगत बहादुर अग्रवाल ने बताया कि 24 से 26 सितम्बर तक विशाल अग्रसेन मेला बीएसए डिग्री कालेज पर आयोजित होरहा है। 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयन्ती वर्ष पर मेला विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा । यहां मुख्य मेला द्वार लालकिला आकृति का बनाया जा रहा है। तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंच करीब 50 फुट ऊँचा होगा। मेला स्थल को भव्य तरीके से सजाकर यादगार बनाया जा रहा है।