मथुरा

मथुरा में भाजपा विधायक रेलवे कर्मियों पर भड़के:कस्बा राया के कटरा बाजार रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने का विरोध

मथुरा। मथुरा के कस्बा राया के कटरा बाजार रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने के विरोध में गुरुवार को हालात अचानक तनावपूर्ण हो गए। एनई रेलवे की ओर से मथुरा-कासगंज रेल रूट के विस्तार कार्य के तहत छोटे-छोटे मार्गों की सुरक्षा के लिहाज से क्रॉसिंग बंद की जा रही है। इसी क्रम में जब रेलवे कर्मचारी कटरा बाजार क्रॉसिंग को बंद करने पहुंचे, तो स्थानीय व्यापारियों ने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया।
स्थिति तब और बिगड़ गई जब क्षेत्रीय भाजपा विधायक पूरन प्रकाश मौके पर पहुंचे। बाजार में जारी काम को देखकर विधायक गुस्से में आ गए। रेलवे कर्मियों व सुरक्षा बलों से नाराजगी जताते हुए उन्हें तत्काल काम रोकने और मौके से हटने के लिए कहा। विधायक के तेवर देखते ही रेलवे के कर्मचारी और सुरक्षा बलों के जवान असमंजस में पड़ गए। आनन-फानन में वहां से जाते दिखाई दिए।
व्यापारियों का कहना है कि कटरा बाजार क्रॉसिंग बंद होने से उनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित होगा। उनका आरोप है कि रेलवे प्रशासन ने बिना कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था किए इस मार्ग को बंद करने की कार्रवाई शुरू कर दी। इससे क्षेत्रवासियों और कारोबारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
इस विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर तैनात किए गए थे। बावजूद इसके, विधायक के हंगामे और व्यापारियों के गुस्से के चलते रेलवे का कार्य बाधित हो गया। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस क्रॉसिंग को बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि क्रॉसिंग को बंद करने का निर्णय यात्रियों और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है। विधायक और व्यापारियों के विरोध से साफ है कि यह मुद्दा आने वाले दिनों में और गर्मा सकता है।

Related Articles

Back to top button