मथुरा

मथुरा पुलिस की जहर खुरानी गिरोह के सदस्य से मुठभेड़:गोली लगने से बदमाश घायल हुआ

मथुरा । मथुरा के थाना रिफाइनरी क्षेत्र में पुलिस की जहर खुरानी गिरोह के सदस्य से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश के 2 सदस्यों को पहले ही ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
सोमवार को हरियाणा के पलवल में पेरिफेरल एक्सप्रेस वे से फ्लिपकार्ट का माल लेकर आ रहे कंटेनर में 3 युवक सवारी बनकर चढ़ गए। इस कंटेनर में ड्राइवर के अलावा उसके साथी पहले से मौजूद थे। सवारी बनकर चढ़े दिल्ली निवासी अरशद,शूरवीर और शकील की कंटेनर लूटने की योजना थी। इन लोगों ने इसके लिए प्लान भी बनाया।
कंटेनर संख्या ऊछ 1टइ 2779 जैसे ही मथुरा में पहुंचा तो तीनों ने कंटेनर चला रहे ड्राइवर और उसके दो साथियों को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। कोल्ड ड्रिंक ड्राइवर और क्लीनर ने तो पी ली, लेकिन तीसरे साथी ने नहीं पी। कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ होने के कारण उसे पीते ही ड्राइवर और क्लीनर बेहोश हो गए। जिसके बाद बदमाशों ने ड्राइविंग करनी शुरू कर दी।
कंटेनर लेकर जैसे ही बदमाश थाना रिफाइनरी क्षेत्र में बाद गांव के समीप पहुंचे तभी कंटेनर में चल रहे एक अन्य युवक ने शोर मचा दिया। जिसे सुनकर ग्रामीणों ने कंटेनर को घेर लिया। खुद को घिरता देख एक बदमाश शकील मौके से भाग गया, जबकि दो अरशद और शूरवीर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
शकील की तलाश में जुटी पुलिस को मंगलवार की देर रात उसके बरेली हाईवे पर होने की सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की उससे मुठभेड़ हो गई। जिसमें शकील पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने शकील के पास से 2 मोबाइल,एक तमंचा और 5 कारतूस के अलावा 8 नशे की गोलियां बरामद की।

Related Articles

Back to top button