मथुरा में महिला ने 15वीं मंजिल से लगाई छलांग, मौत:रुक्मणी बिहार में तेज आवाज सुनकर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड्स

मथुरा । मथुरा के वृंदावन कोतवाली इलाके के रुक्मणी बिहार में स्थित हाइ राइज बिल्डिंग की 15 वीं मंजिल से महिला ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। तेज आवाज सुनकर सोसाइटी के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो महिला खून से लथपथ मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
वृंदावन के रुक्मणी बिहार इलाके के कृष्णा वैभव हाइट्स के नाम से एक 18 मंजिला इमारत है। इस इमारत के 15 वीं मंजिल पर निधि उपाध्याय नाम की महिला फ्लैट नंबर 1504 में किराए पर रहती थी। पिछले 16 महीने से रह रही निधि ने बुधवार को फ्लैट से छलांग लगा दी।
निधि बिल्डिंग की 15 वीं मंजिल से करीब 150 फीट ऊंचाई से बेसमेंट की तरफ गिरी। निधि बेसमेंट पर लगी फाइबर को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। जिसके कारण उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी और वह खून से लथपथ हो गई। निधि की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने निधि के कमरे की तलाशी ली जहां से उसने साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। बताया जा रहा है कि निधि के साथ शैलेन्द्र नाम का लड़का भी रहता था। शैलेन्द्र निधि का पति था या वह लव इन रिलेशन में रह रही थी इसकी भी पुलिस जांच कर रही है। निधि ग्वालियर की रहने वाली थी पुलिस ने उसके परिजनों को भी सूचना दे दी है।