अन्य

सुहेलदेव को लुटेरा कहने वाले ओवैसी के नेता पर एफआईआर:राजभर की पार्टी ने दर्ज कराई

लखनऊ । एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है। ओवैसी की पार्टी के नेता पर महाराजा सुहेलदेव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
सुभासपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी ने उनके खिलाफ तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि महाराजा सुहेलदेव राजभर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके शौकत अली ने समाज के एक बडे़ वर्ग को आहत किया है।
उधर, एआईएमआईएम नेता की टिप्पणी के बाद सुभासपा ने यूपी के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है।
सुभासपा प्रदेश कार्यालय के प्रभारी धर्मप्रकाश चौधरी ने बुधवार को हजरतगंज कोतवाली में शिकायत की। तहरीर में आरोप लगाया गया कि शौकत अली ने टीवी चैनलों और सोशल मीडिया के माध्यम से यह बयान दिया है कि राजा सुहेलदेव को एक लुटेरे थे।
सलार मसूद गाजी ने उनके अत्याचारों से जनता को मुक्ति दिलाई। धर्मप्रकाश ने कहा- यह बयान तथ्यहीन और इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने वाला है।
धर्मप्रकाश ने कहा गया कि महाराजा सुहेलदेव को देशभर में वीर, पराक्रमी और राष्ट्रनायक के रूप में पूजा जाता है। उनके नाम पर ट्रेन चलाई गई, डाक टिकट जारी हुआ, मेडिकल कॉलेज और स्मारक पार्क बनाए गए। ऐसे महापुरुष के खिलाफ दिया गया यह बयान देश में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने और भाईचारा तोड़ने की साजिश है।
तहरीर मिलने के बाद हजरतगंज पुलिस ने शौकत अली के खिलाफ धारा 353(1)(उ), 353(2), और 299 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरूण राजभर ने कहा कि राष्ट्र रक्षक चक्रवर्ती महाराज सुहेलदेव राजभर पर अकटकट के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली द्वारा की गई टिप्पणी न सिर्फ घटिया है, बल्कि समाज को बांटने वाला भी है। उन्हें पता होना चाहिए कि महाराज सुहेलदेव राजभर ने लुटेरे सालार मसूद गाजी को हराकर भारत की संस्कृति और अस्मिता की रक्षा की थी।

Related Articles

Back to top button