खारे पानी की वजह से हो रहा है हेयर फॉल तो क्या करें ? इन नुस्खों से दोबारा उगने लगेंगे बाल

नई दिल्ली । दिल्ली-नोएडा जैसे कई शहर हैं, जहां का पानी बेहद खारा होता है। ऐसे में हम सभी अपने-अपने घरों में आरओ लगवा लेते हैं, जिससे खारा पानी पीने के लायक हो जाता है। पर, क्या आप जानते हैं ये खारा पानी आपके बालों को भी डैमेज कर रहा है ? जी हां खारे पानी की वजह से बाल काफी तेजी से झड़ते हैं।
खारे पानी में मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और अन्य मिनरल्स स्कैल्प पर जमा होकर रोमछिद्रों को बंद कर देते हैं। इससे बाल ड्राई, डल और कमजोर होकर झड़ने लगते हैं। अगर खारे पानी की वजह से आपके बाल झड़ रहे हैं, तो ये एक आम लेकिन गंभीर समस्या है।
लंबे समय तक बालों में खारा पानी का इस्तेमाल बालों की ग्रोथ तक को रोक सकता है, जिससे हेयर लाइन भी पतली होने लगती है। ऐसे में ये लेख आपके काम आएगा। हम आपको यहां बताएंगे कुछ ऐसी टिप्स के बारे में, जिसके बाद आप खारे पानी से भी अपने बाल धोएंगे तो हेयर फॉल नहीं होगा।
नींबू आएगा काम
यदि आपके बाल खारे पानी की वजह से काफी ज्यादा झड़ रहे हैं तो नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको बाल धोने के पानी में नींबू निचोड़ देना है। इससे स्कैल्प का स्रऌ बैलेंस होता है और बाल टूटने से बचते हैं।
विनेगर भी आएगा काम
अगर आप नींबू का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो विनेगर भी आपके काम आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी पानी में दो चम्मच विगेनर को मिक्स कर लें। अब इससे अपने बालों को धो लें। इससे भी हेयर फॉल होने से रुकेगा।
हेयर मास्क का प्रयोग करें
हफ्ते में कम से कम दो बार हेयर टाइप के हिसाब से हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। यदि आप बाजार से हेयर मास्क नहीं खरीदना चाहते हैं तो सप्ताह में एक बार नेचुरल हेयर मास्क बालों में लगाएं। इसके लिए आप दही, शहद, एलोवेरा और अंडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये बालों को पोषण देंगे।
अगर आप सल्फेट वाले शैंपू का इस्तेमाल करेंगे तो ये खारे पनी के साथ मिलकर आपके बाल ज्यादा डैमेज कर देगा। इसलिए अगर आपके यहां का पानी खारा है तो सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें। माइल्ड और सल्फेट फ्री शैंपू आपके बालों को झड़ने से रोकेंगे।
वैसे तो कोशिश करिए कि बाल धोने के लिए आरओ का पानी इस्तेमाल करें। लेकिन अगर ये संभव नहीं है तो खारे पानी को पहले अच्छी तरह से उबाल लें और फिर उसे ठंडा करके उससे बाल धोएं। इससे भी हेयर फॉल रुकेगा।