मथुरा

मथुरा में आनलाइन ठगी का पदार्फाश:मंत्री का रिश्तेदार मास्टरमाइंड, 1 महीने में 21 करोड़ का लेन-देन

मथुरा। मथुरा साइबर पुलिस ने करोड़ों रुपए की आॅनलाइन ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह ट्रस्ट के नाम पर बैंक खाते खोलता और लोगों से ठगी गई रकम को कुछ ही घंटों में अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर देता था।
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की कैंट शाखा में शिव गौरा गोसेवा ट्रस्ट के नाम से खोले गए खाते में पिछले एक महीने में 21 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और शनिवार रात बरेली हाईवे पर घेराबंदी कर दो युवकों को दबोच लिया।
साइबर सेल की जांच में सामने आया कि खाते में आई रकम में से 20.93 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में भेजे जा चुके हैं, जबकि सिर्फ सात लाख रुपये खाते में फ्रीज हो पाए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौतम उपाध्याय और बलदेव सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि यह खाता अभिषेक उर्फ पीके ने खुलवाया था, जो गैंग का सरगना है।
गिरफ्तार बलदेव सिंह ने खुलासा किया कि सरगना अभिषेक, ओमकारेश्वर कॉलोनी थाना रिफाइनरी का रहने वाला है और प्रदेश के एक मंत्री का रिश्तेदार है। खाता खुलवाने के बाद अभिषेक ने सभी कागजात अपने पास रखे और खुद लेन-देन संभालता था। गैंग के बाकी सदस्यों को सिर्फ 30 फीसदी हिस्सा मिलता था।
सीओ साइबर सेल गुंजन सिंह ने बताया कि ट्रस्ट के नाम पर ठगी की सैकड़ों शिकायतें पोर्टल पर दर्ज हैं। जिन खातों में पैसे भेजे गए हैं उनकी जांच चल रही है। कई और लोगों की संलिप्तता की आशंका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और मास्टरमाइंड अभिषेक की तलाश तेज कर दी है।

Related Articles

Back to top button