धीरेंद्र शास्त्री को बुलाने वाले परिवार पर हमला:आयोजक की बहन बोली- पड़ोसी ने मेरी गर्दन दबाई

आगरा। आगरा के खंदारी स्थित नालंदा प्राइड टावर में पुष्कल गुप्ता के घर पर बागेश्वर धाम के पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आए थे। उनके आगमन पर भक्तों की भीड़ लग गई थी। ऐसे में अपार्टमेंट में रहने वाले एक परिवार को दर्शन न होने पर कार्यक्रम आयोजक की बहन पर हमले का आरोप है। इस मामले में थाना हरीपर्वत में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
पदम प्राइड अपार्टमेंट में रहने वाले पुष्कल गुप्ता ने 6 सितंबर को धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वचन कार्यक्रम का आयोजन किया था। मगर, भीड़ अधिक होने के चलते अंतिम समय पर पुलिस प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया। ऐसे में धीरेंद्र शास्त्री आयोजक पुष्कल गुप्ता के फ्लैट पर ही करीब तीन घंटे रुके थे। उनके घर पर ही कई लोगों ने बाबा बागेश्वर से आशीर्वाद लिया था।
आयोजक की बहन नेहा गुप्ता का आरोप है कि धीरेंद्र शास्त्री के जाने के बाद वो अपने रिश्तेदारों को छोड़ने गई थीं। तभी उनके अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202/5 में रहने वाले अजय चौहान और उनकी पत्नी उनको बुरा भला कहने लगे। वो कहने लगे कि तुम लोगों ने बाबा बागेश्वर के दर्शन नहीं करवाए। उनको समझाया कि भीड़ अधिक होने के कारण बहुत से लोग दर्शन नहीं कर पाए।
इस पर वो गालीगलौज करने लगे। कहने लगे कि बाबा के दर्शन तो हमने कर लिए, लेकिन तुमने मिलने नहीं दिया। आरोप है कि अजय चौहान और उनकी पत्नी ने नेहा गुप्ता की गर्दन दबा दी। लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया तो दांत से काटना शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से लोगों ने बचाया।
नेहा गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही, दूसरे पक्ष का कहना है कि आयोजक परिवार की ओर से हाथापाई की गई थी। सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है। इस मामले में इंस्पेक्टर नीरज शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। अपार्टमेंट के सीसीटीवी चेक किए जाएंगे।