‘खेल भावना की कमी…’, भारत के हाथ न मिलाने से बौखलाए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी

दुबई । एशिया कप 2025 में हार के बाद तिलमिलाए पाकिस्तान की ओर से बयानबाजी का दौर जारी है। भारतीय टीम द्वारा हाथ न मिलाने की घटना के बाद पाकिस्तान में बवाल खड़ा हो गया है। दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाना चाहते थे, लेकिन भारतीय टीम ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिए। इस तरह अपने देश का बहिष्कार होने से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
मैच के बाद पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि उन्होंने भारतीय टीम के व्यवहार के खिलाफ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। पीसीबी के आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘टीम मैनेजर नावेद चीमा ने भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलाने के व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसे खेल भावना के खिलाफ और असंवैधानिक माना गया। इसी के विरोध में हमने अपने कप्तान (सलमान आगा) को पोस्ट-मैच सेरेमनी में नहीं भेजा।’
तिलमिलाए पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे ‘खेल भावना की कमी’ बताया और कहा कि भारत ने खेल में राजनीति को घसीटा है। नकवी ने लिखा, ‘भारत-पाकिस्तान मैच के बाद खेल भावना की घोर कमी देखने को मिली। राजनीति को खेल में लाना खेल की आत्मा के खिलाफ है। उम्मीद है भविष्य में जीत सभी टीमें गरिमा के साथ मनाएंगी।’
इस मामले पर जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पूछा गया तो उन्होंने साफ किया कि यह विरोध पाकिस्तान के खिलाफ नहीं था, बल्कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने का तरीका था। उन्होंने कहा कि हमने यह फैसला उस दर्द और दुख को सम्मान देने के लिए लिया, जो पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए परिवार झेल रहे हैं। सूर्यकुमार ने कहा कि कुछ चीजें खेल भावना से ऊपर होती हैं। बता दें कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच था, जो कश्मीर के ‘आॅपरेशन सिंदूर’ के बाद खेला गया। मई में भारत ने इस आॅपरेशन के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी।
पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने मैच के बाद होने वाले प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हिस्सा नहीं लिया। मैच पूरी तरह भारत के नाम रहा। सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान को हर विभाग में पीछे छोड़ दिया।