आगरा

आगरा पुलिस कमिश्ननरेट की एसओजी भंग:14 पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया, 9 को थाने में तैनाती

आगरा। आगरा पुलिस आयुक्त की एसओजी और सर्विलांस सेल भंग कर दी गई है। इनमें 14 पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया है और 9 को थाने में तैनाती मिली है। पुलिस कमिश्नर की इस कार्रवाई की वजह सिकंदरा के इनामी अपराधी फारुख के गुपचुप जेल जाने को माना जा रहा है। फारुख ज्वेलर हत्याकांड में फरार चल रहा था। हालांकि अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं।
आगरा कमिश्नरेट में तीन जोन नगर, पूर्वी और पश्चिमी हैं। इन सबकी एसओजी और सर्विलांस सेल बनी हैं। इसके अलावा एक एसओजी और सेल पुलिस आयुक्त की भी थी। इसमें प्रभारी जैकब फर्नांडिस थे। पिछले दिनों थाना सिकंदरा में सराफ से लूट और हत्या के मामले में इनामी बदमाश फारुख ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। यह तब हुआ, जब उसकी तलाश की जा रही थी। इससे पहले मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। तब से ही फारुख की तलाश चल रही थी।
चर्चा है कि फारुख के आगरा कोर्ट में सरेंडर करने के बाद से पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार नाराज थे। इसके चलते ही यह स्थानांतरण किया गया है। हालांकि पुलिस आयुक्त एसओजी सर्विलांस सेल भंग करने की ये वजह नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि हर जोन में अपनी एसओजी और सर्विलांस सेल है। इनकी हर डीसीपी मॉनिटरिंग करते हैं। अपराध होने पर थाना पुलिस भी लगती है। जोन के अलावा उनकी अलग से केंद्रीय एसओजी की कोई आवश्यकता नहीं है। स्थानांतरण अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने किए हैं। पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया है। जबकि एक जोन से दूसरे जोन में तबादला अपर पुलिस आयुक्त ही कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button