आगरा

हम राजपूत, दोस्ती-दुश्मनी सदियों तक निभाते-ओकेंद्र

सपा सांसद रामजीलाल के लिए सोशल मीडिया पर लिखा- बाबर पुत्र सुमन

आगरा । राणा सांगा पर सपा सांसद रामजीलाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद भड़का विरोध अभी थमा नहीं है। करणी सेना युवा के अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर सपा सांसद को घेरा है। 12 सितंबर को अपने फेसबुक एकाउंट पर लिखे मैसेज में सपा सांसद रामजीलाल सुमन को बाबर पुत्र सुमन संबोधित किया है।
हम राजपूत हैं…दोस्ती और दुश्मनी सदियों तक निभाते हैं। बाबर पुत्र सुमन को, महाराणा सांगा जी से दिक्कत है तो उसके घर के ठीक सामने महाराणा सांगा चौक बना दिया है। अब बाबर पुत्र सुमन को हर रोज महाराणा सांगा जी के नित्य दर्शन करके ही आगे जाना होगा। सांसद सुमन के यह तमाचा आपकी एकता का परिचय है, ऐसे ही साथ देते रहना, जय-जय राजपूताना।
हाल ही में भाजपा पार्षद शरद चौहान ने सपा सांसद के आवास के पास स्थित स्पीड कलर लैब तिराहा का नाम बदलकर राणा सांगा चौक करने का प्रस्ताव नगर निगम सदन में पास करा लिया है।
नगर निगम के बागफरजाना वार्ड के पार्षद शरद चौहान का सपा सांसद रामजीलाल सुमन का आवास उन्हीं के वार्ड में हैं। उन्होंने ने ही 8 सितंबर को हुए नगर निगम सदन के अधिवेशन में स्पीड कलर लैब तिराहा का नाम राणा सांगा चौक करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे सदन ने मंजूरी दे दी है। इसी जगह पर राणा सांगा की विशाल प्रतिमा के लिए विधायक डा. धर्मपाल सिंह ने शासन को प्रस्ताव भेजा है।
करणी सेना युवा के अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने इसी मामले में सोशल मीडिया पर सपा सांसद पर हमला बोला है। रामजीलाल सुमन को बाबर पुत्र सुमन लिखकर संबोधित किया है। इसके साथ ही उन्होंने सांसद सुमन के यह तमाचा आपकी एकता का परिचय है।
नगर निगम ने क्या प्रस्ताव पास किया है, मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं। नगर निगम एक स्वतंत्र इकाई है, वह चाहे जो प्रस्ताव पास करे। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना।
सपा सांसद के आवास के पास राणा की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजने वाले विधायक डा. धर्मपाल सिंह और नगर निगम में स्पीड कलर लैब तिराहा का नाम राणा सांगा चौक का प्रस्ताव रखने वाले पार्षद शरद चौहान, दोनों ही नेता क्षत्रिय समाज से आते हैं।
राज्यसभा में राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित घर पर 26 मार्च को करणी सेना ने हमला कर दिया। कार्यकर्ता पहचान छिपाकर करीब 50 गाड़ियों में आगरा पहुंचे। 2 बुलडोजर भी लेकर आए थे। करणी सेना युवा के अध्यक्ष ओकेंद्र राणा इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में कहा था, ‘भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।

Related Articles

Back to top button