पीएम मोदी को लेकर एआई वीडियो पर घिरी कांग्रेस

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर कांग्रेस के एआई-जनरेटेड वीडियो पर भाजपा हमलावर है। बिहार कांग्रेस की ओर से पोस्ट किए गए एआई-जनरेटेड वीडियो पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘…कांग्रेस और राजद इतना नीचे गिर गए हैं कि वे पीएम की दिवंगत मां को गाली देते हैं और आपत्तिजनक वीडियो जारी करते हैं। यह कांग्रेस की मानसिकता को दशार्ता है। क्या राजनीति में इतना नीचे गिरना जरूरी है? कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी। उन्होंने गलती दोहराई। बिहार और देश के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे।’
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आपत्तिजनक अक-जनरेटेड वीडियो पर कहा, ‘यह बहुत ही गलत है, जिस तरह से अक वीडियो बनाया गया है और प्रधानमंत्री मोदी की मां को दिखाया गया है, यह बहुत ही गलत है। कांग्रेस इतनी ओछी राजनीति करने लगी है। कांग्रेस की लोकप्रियता खत्म हो चुकी है, जनता उनको समझ चुकी है और वो उनको वोट नहीं देने वाली है। मैं इसकी घोर निंदा करती हूं।’
दरअसल, बिहार कांग्रेस ने एक एआई से बना वीडियो जारी किया था, जिससे भाजपा भड़क गई। इस वीडियो में दिखाया गया कि पीएम मोदी सपना देख रहे हैं और उनकी मां उन्हें उनकी राजनीति को लेकर डांट रही हैं। भाजपा ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की दिवंगत मां, महिलाओं और गरीबों का अपमान है। बता दें कि हीराबेन मोदी का दिसंबर 2022 में 99 साल की उम्र में निधन हो गया था।
इससे पहले अगस्त के अंत में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवक मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे। मंच पर राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरें लगी थीं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा था, ‘मेरी मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह हम सबको छोड़कर चली गईं। राजनीति से कोई लेना-देना न होने के बावजूद मेरी मां को कांग्रेस-राजद के मंच से घिनौनी गालियां दी गईं। यह बेहद दुखद, दर्दनाक और व्यथित करने वाला है।’
उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जब संसद सत्र चल रहा होता है, तो नेता प्रतिपक्ष उसमें शामिल नहीं होते। जब स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है, तो नेता प्रतिपक्ष लाल किले पर समारोह में शामिल नहीं होते। नेता प्रतिपक्ष नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं होते। जनता ने पहले 10 साल तक नेता प्रतिपक्ष नहीं बनाया। अगर वह तीसरी बार नेता प्रतिपक्ष बने हैं, तो वह विपक्ष के नेता की बजाय भारत विरोधी नेता बन गए हैं। जहां उनकी जरूरत है, वहां वह कहीं नहीं हैं, लेकिन राहुल गांधी भारत विरोध में सबसे आगे हैं।’
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘भारत का नेपाल के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता है। बहुत गहरे रिश्ते हैं। हम सभी चाहते हैं कि वहां हालात सामान्य हों। नेपाल के लोग जितने सुरक्षित होंगे, वहां जितनी शांति होगी, वहां उतना ही समृद्धि होगी। भारत हमेशा नेपाल के हितों के लिए खड़ा रहेगा।’