दिशा की बैठक में राहुल गांधी और यूपी सरकार के मंत्री के बीच कहासुनी! सांसद बोले- अध्यक्ष मैं हूं

रायबरेली । यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की रायबरेली में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति) की बैठक में कहासुनी हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मंत्री ने बाहर आकर बताया कि वो (राहुल गांधी) अलग-अलग मुद्दों को लेकर चर्चा करना चाहते थे। इस पर मैंने कहा कि दिशा के जो नियम हैं चर्चा उसके तहत ही होगी।
दिनेश के अनुसार, राहुल कह रहे थे कि वो दिशा के अध्यक्ष हैं जिस पर मैंने जवाब दिया कि अगर मुद्दे पर बात करेंगे और परिधि में रहेंगे तो ही अध्यक्ष हैं। दिशा के जो 43 कार्यक्रम हैं। बैठक में उन्हीं पर चर्चा होगी। उसके बाहर चर्चा नहीं होगी। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री ने अपने बयान में राहुल गांधी व किशोरीलाल शर्मा के नाम के साथ जी लगाया और कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम कर रहे हैं। इसमें जिले के अधिकारियों की बेहतर भूमिका है। दिशा की बैठक में जिन कार्यों की प्रगति धीमी पाई गई, उनमें तेजी लाने की बात कही गई। दरअसल, बुधवार को राज्यमंत्री ने राहुल गांधी का न सिर्फ काफिला रोक दिया था, बल्कि उनकी दादी व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को चोर बताया था।
दिशा की बैठक के दौरान राहुल गांधी की कुर्सी छोटी और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की कुर्सी बड़ी होने का मामला चर्चा का विषय बना रहा। इस सवाल पर राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी लंबाई से राहुल से बड़ी है, लेकिन वह हमसे बड़े नेता हैं। राहुल अपनी पार्टी के मालिक हैं और हम अपनी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता। ईश्वर की कृपा है कि जब राहुल उनके बगल में होते हैं तो मैं उनसे कुछ बड़ा दिखता हूं।
दिशा की बैठक चल रही थी। सभापति राहुल गांधी के सामने चाय रखी गई। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने डीएम से मुखातिब होकर कहा-क्या दिशा की गाइडलाइन में केवल अध्यक्ष को ही चाय पीने का अधिकार है। इस पर चुस्की लेते हुए राहुल ने कहा कि इन्हें दो-तीन चाय पिलाइए। जब चाय आई तब राहुल गांधी ने हंसते हुए कहा-इनके सामने दो चाय रखिए। राहुल गांधी ने दिनेश सिंह को बिस्किट भी आॅफर किया। तभी एक विधायक बोल पड़े कि क्या केवल मंत्री को ही दो-दो चाय मिलेगी, विधायकों को नहीं। इस पर सभी ने ठहाके लगाए।