सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में विधायकों ने किया हंगामा:दिशा की बैठक में विधायकों के बीच हुई नोंकझोंक

मथुरा । सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में हुई दिशा की बैठक में उस समय हंगामा हो गया जब भाजपा के दो विधायकों में नोकझोंक हो गई। क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों पर धीमी गति का मुद्दा बलदेव विधायक ने उठाया तो गोवर्धन विधायक ने टोका जिसको लेकर बलदेव विधायक नाराज हो गए।
गुरुवार को सांसद हेमा मालिनी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक करने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में पहुंची। जहां उन्होंने जन प्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जब क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का मुद्दा उठाया तो वहां हंगामा हो गया।
बैठक के दौरान बलदेव विधायक पूरन प्रकाश अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की धीमी गति को लेकर मुद्दा उठा रहे थे। इसी बीच गोवर्धन विधायक मेघश्याम ने बीच में टोका। जिस पर दोनों विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। माहौल इतना गर्मा गया कि बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने नाराजगी जताते हुए बैठक से बाहर जाने की बात कह डाली।
बैठक में मौजूद अधिकारियों और अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने बढ़ते विवाद को देखते हुए सांसद हेमा मालिनी ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने दोनों विधायकों को शांत कराया और विकास कार्यों को लेकर सामूहिक रूप से समाधान निकालने की अपील की। उनके समझाने के बाद माहौल कुछ हद तक शांत हुआ और बैठक का क्रम आगे बढ़ सका।
बलदेव क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्य और मूलभूत समस्याओं पर विधायक पूरन प्रकाश लगातार आवाज उठा रहे हैं। वहीं गोवर्धन विधायक मेघश्याम ने उनकी बातों पर आपत्ति जताई, जिसके चलते मामला तूल पकड़ गया। दिशा समिति की इस बैठक में जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विकास से जुड़े विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह घटना साफ तौर पर दिखाती है कि मथुरा जिले में विकास कार्यों और जनसमस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच मतभेद गहराते जा रहे हैं।