मथुरा में दबंगों ने घर में आग लगाई: महिला समेत चार लोग झुलसे

मथुरा। मथुरा में दो परिवारों के बीच आपसी कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि वहां किसी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसमें 3 युवक और एक महिला झुलस गई। 2 युवकों की हालत गंभीर होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, पुलिस ने महिला के बेटे की तहरीर पर युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना कोसीकलां थाना क्षेत्र के गांव हताना की है।
पुलिस को दी तहरीर में महिला के बेटे इंद्रजीत ने बताया कि दबंगो ने मेरे घर पर हमला बोल दिया। मेरी मां ने घर का दरवाजा बंद कर लिया। हमें जलाने के लिए घर में ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। इसके बाद आग लगा दी, जिससे मेरी मां झुलस गई। आसपास के लोगों ने मां को बचाया और उपचार के लिए अस्पताल में मे भर्ती कराया है।
इंद्रजीत पुत्र रतन ने बताया कि मंगलवार की शाम गांव के ही नेपाल पुत्र किरोड़ी ने फोन पर रंजिश मानते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। बुधवार सुबह करीब साढ़े तीन बजे गौरव पुत्र सरमन, योगेश पुत्र पोप सिंह और चरण सिंह पुत्र नेपाल ने घर पर कुल्हाड़ी लेकर हमला बोल दिया।
कुल्हाड़ी से घर की खिड़कियों मे लगे कांच को तोड़ दिया और मां को जान से मारने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी।
आरोपियों ने दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। कुल्हाड़ी से घर की खिड़कियों मे लगे कांच को तोड़ दिया और मां को जान से मारने की नीयत से ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गए।
आग को देख आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। तब तक जग्गी काफी झुलस चुकी थी। लोगों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को देते हुए झुलसी महिला को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है।
इस घटना में दोनों पक्षों का अलग अलग आरोप है। घायल चरन सिंह के पिता नेपाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर में योगेश ओर मोनू की स्कूटी भिड़ने से दोनों के बीच झगड़ा हो गया। जिसकी सूचना 112 नंबर पर की, सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस गाव पहुंची ओर थाने आने की कहकर चली गई। थाने आकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद घर चले गए।
रात करीब 11 बजे तीनों युवकों को राजीनामा के लिए मोनू के घर बुलाया ओर बातचीत के दौरान पेट्रोल छिड़का, जिसकी वजह से घटना हुई है। जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो वह तीनों युवकों को दिल्ली अस्पताल ले गए और उपचार के लिए भर्ती कराया।
मामले को लेकर पुलिस ने इंद्रजीत पुत्र रतन की तहरीर पर योगेश पुत्र पोहप सिंह, योगेश पुत्र सरमन ,चरन सिंह पुत्र नेपाल और नेपाल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटना के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि इंद्रजीत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।