आगरा

बंसल मेडिको ने मुजफ्फरनगर में भी बेची थी दवाएं: ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

आगरा। आगरा से नकली दवाएं पूरे देश में जा रही थीं। आगरा से दवा माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद अब ड्रग विभाग, एसटीएफ अन्य राज्यों में भी धरपकड़ कर रही है। मुजफ्फरनगर भी आगरा से बंसल मेडिको ने करोड़ों रुपये की दवाएं भेजी थीं। मुजफ्फरनगर में नकली दवाएं पकड़ी गईं, जिसके बाद यह खुलासा हुआ।
ड्रग विभाग और एसटीएफ ने आगरा में हिमांशु अग्रवाल के हे मां मेडिको के साथ ही बंसल मेडिकल एजेंसी, ताज मेडिको और एमएसवी मेडी प्वाइंट पर छापेमारी की थी। यहां से करोड़ों रुपये की दवाएं सील की गई थीं। यहां से मिले बिलों में कई राज्यों में दवा सप्लाई की जानकारी मिली थी। मुजफ्फरनगर की आयुष मेडिकोज को भी दवाएं बेचने के सबूत मिले थे।
यहां के बंसल मेडिको, ताज मेडिको और एमएसवी मेडी प्वाआइंट से 3.50 करोड़ रुपये की दवाएं मुजफ्फरनगर बेची गई थीं। ड्रग विभाग ने आयुष मेडिकोज न्यू मंडी मुजफ्फरनगर पर छापा मारा। यहां संचालक तरुण गिरधर पुत्र स्व.सुरेंद्र गिरधर और पत्नी नीतिका गिरधर मिलीं। घर से ही फर्म चल रही थी। पूछताछ में तरुण ने बताया कि वह आगरा की तीनों फर्मों से दवाएं खरीदता है। पूछताछ में तरुण ने बताया कि आगरा की तीनों फर्में उसे 36 प्रतिशत कम दामों पर दवाइयां देती हैं।
दस्तावेजों की जांच में सामने आया कि 1 अप्रैल से 9 सितंबर तक कुल 3 करोड़ 57 लाख 28 हजार 35 रुपये की आगरा की फर्मों से दवाएं खरीदी गई थीं। सभी दवाइयां नकली साबित हो चुकी हैं। इस पर तरुण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button