दुकान के विवाद में जमकर पुलिस के सामने वाइपर-डंडे चले, दरोगा के सिर में भी मारा डंडा

आगरा। आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के रुनकता में दुकान खाली कराने को लेकर दुकान स्वामी और किराएदार में विवाद हो गया। आरोप है कि किराएदार ने दुकान खाली कराने को लेकर महिला पर हमला बोल दिया। उसके साथ महिला और पुरुषों ने मारपीट की। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक-दूसरे से भिड़ गए। वाइपर से पीटा गया। खींचतान में दरोगा के सिर में भी डंडा लगा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने दो लोगों हिरासत में लेकर थाने भेज दिया।
मामला रुनकता का है। रुनकता चौराहे पर नित्तम बाबा नाम के व्यक्ति का मकान और मार्केट है। बताया गया है कि मार्केट में ज्ञानेंद्र भदौरिया किराए पर मिठाई की दुकान चलाता है। आरोप है कि किरायेदार ज्ञानेंद्र भदौरिया ने नित्तम बाबा की बेटी मधु से किसी तरह अपने नाम एक प्लाट का बैनामा करा लिया। मगर, बाद में प्लाट के साथ करोड़ों की संपति की दुकान हेराफेरी कर अपने नाम दिखाने लगा। मामले की जानकारी होने पर नित्तम बाबा की पत्नी ने दुकान खाली करने को कह दिया।
जब महीने तक दुकान खाली नहीं हुई तो किराएदार को लीगल नोटिस भी भेजा। इसी बीच झगड़ा बढ़ने के बाद संपति मालिक की बेटी आशा धाकरे ने परिजनों के साथ मिलकर दुकान पर ताला डाल दिया। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था। मामला पुलिस के साथ कोर्ट तक पहुंच गया था।
गुरुवार को किराए पर दुकान चला रहे ज्ञानेंद्र भदौरिया एक दर्जन साथी व आधा दर्जन महिलाओं को लेकर जबरन दुकानों का ताला तोड़ दिया। और दुकान के अंदर घुस गए। इसकी जानकारी होने पर आशा मौके पर पहुंची। दुकान के अंदर घुसते ही घेर लिया। आशा को घेरकर जमकर पीटा। सड़क से गुजरते समय आशा की छोटी बहिन संजू ने दुकान खुली देखी व चीखपुकार सुनी।
वो अंदर गई। बहिन को पिटता देख किसी तरह बचाकर बाहर लाई। मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन दबंगों ने पुलिस के सामने ही आशा पर दोबारा हमला बोल दिया। वाइपर और डंडों से मारपीट हुई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी के सिर में भी डंडा लग गया। मारपीट में आशा धाकरे बेहोश हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने दो युवक सहित आधा दर्जन महिलाओं को हिरासत में लिया है।