मथुरा में बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मारी:12 बीघा जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद

मथुरा। मथुरा में मंगलवार देर रात जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई को गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। घटना नौहझील थाना क्षेत्र के गांव शल्ल की है।
शल्ल गांव में रहने वाले चंद्रपाल के पास कुल 12 बीघा जमीन है। इसी के बंटवारे को लेकर उनके दोनों बेटों संजीव और अजीत के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि अविवाहित अजीत अपनी भाभी पर गलत नजर रखता था, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ गया था।
मंगलवार रात करीब 12 बजे दोनों भाइयों के बीच कहासुनी हुई। गुस्से में आकर संजीव ने तमंचे से अजीत पर गोली चला दी। गोली लगते ही अजीत की मौके पर ही मौत हो गई।
ग्राम चौकीदार डंबर सिंह ने शव को गांव के रास्ते में पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौहझील थाना प्रभारी सोनू कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
एसपी ग्रामीण सुरेश सिंह रावत ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी संजीव की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।