राष्ट्रीय

पहलगाम हमले के बाद चिन्हित 14 स्थानीय आतंकियों में से एक और ढेर, रडार पर अब ये आतंकवादी

श्रीनगर। कुलगाम के गुडर वन क्षेत्र में 12 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों में एक दरमडोरा शोपियां का आमिर अहमद डार है। इसका नाम पहलगाम हमले के बाद जारी की गई 14 स्थानीय आतंकियों की सूची में शामिल था। वे घाटी में सक्रिय थे और पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ आतंक फैला रहा था। अब सूची में शामिल 8 आतंकी ढेर हुए चुके हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आमिर ‘सी केटेगरी’ का आतंकी था। आमिर लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। 30 सितंबर, 2023 में आतंकी बना था। मारा गया दूसरा लश्कर आतंकी रहमान भाई पाकिस्तानी है। वह काफी समय से पीर पंजाल में सक्रिय था।
अधिकारी ने बताया कि 2 अगस्त को कुलगाम के अखल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कच्चीपोरा पुलवामा के हारिस नजीर को मार गिराया था। वह लश्कर आतंकी था। उसका नाम भी 14 आतंकियों की सूची में शामिल था। 14 सक्रिय आतंकियों में से तीन को 13 मई को शोपियां के शुक्रू और 3 अन्य को 15 मई को त्राल के नादर में मार गिराया था। एक अन्य आतंकी 2 अगस्त को कुलगाम के अखल में ढेर किया गया था।
गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद खुफिया एजेंसियों ने केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची तैयार की थी। पहचाने गए ये आतंकी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
सूची में शामिल 8 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। अब 6 बचे आतंकियों की तलाश जारी है। उनमें 3 हिजबुल और 3 लश्कर के आतंकी हैं। इनमें हिजबुल का ए+कैटेगरी का चीफ आॅपरेशनल कमांडर जुबैर अहमद वानी उर्फ अबू उबैदा, लश्कर का ए+ कैटेगरी का डिस्ट्रिक्ट कमांडर सोपोर आदिल रेहमान, हिजबुल का ए+ कैटेगरी का आसिफ अहमद, लश्कर का सी कैटेगरी का नसीर अहमद, हिजबुल का हारुन रशीद और लश्कर का जाकिर अहमद अब सुरक्षाबलों की हिटलिस्ट में शामिल हैं।
जुबैर वानी (39) : जुबैर अनंतनाग जिले में हिजबुल का मुख्य आॅपरेशनल कमांडर है। वह 2018 से सुरक्षाबलों पर हमलों में शामिल रहा है। आदिल रहमान डेन्टू (21): आदिल 2021 में लश्कर में शामिल हुआ। प्रतिबंधित संगठन के सोपोर जिला कमांडर के रूप में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। आसिफ अहमद खांडे (24): आसिफ शोपियां जिले का आतंकवादी है। वह जुलाई 2015 में हिजबुल में शामिल हुआ। वर्तमान में पाकिस्तानी आतंकी समूह का सक्रिय सदस्य है। नसीर अहमद वानी (21): नसीर 2019 से लश्कर के सक्रिय सदस्य के रूप में शोपियां में आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल है। हारून रशीद गनई (32) : अनंतनाग का सक्रिय हिजबुल आतंकी हारून रशीद गनई सुरक्षाबलों की रडार पर है। उसने पहले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की यात्रा की थी। वह हाल ही में दक्षिण कश्मीर वापस आया था। जाकिर अहमद गनी (29): जाकिर लश्कर से जुड़ा है और लगातार सुरक्षाबलों पर हमलों और लक्षित हत्याओं में शामिल रहा है।

Related Articles

Back to top button