संजय दत्त से क्या नाराज हैं बेटी त्रिशाला?:लिखा- खून का रिश्ता होने पर भी हर किसी को जिंदगी में जगह देना जरूरी नहीं

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने सोशल मीडिया पर फैमिली और मेंटल हेल्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। सोमवार को त्रिशाला ने इंस्टाग्राम पर लंबा नोट शेयर हुए लिखा, हर वो इंसान जो आपका खून साझा करता है, जरूरी नहीं कि आपकी जिंदगी में जगह बनाए। कई बार सबसे थकाने वाले और नजरअंदाज करने वाले लोग भी फैमिली कहलाते हैं। आपको अपनी शांति बचाने का हक है। आप चाहें तो कम संपर्क रख सकते हैं या बिल्कुल भी नहीं। आप अपने मेंटल हेल्थ को परिवार की इमेज बचाने से ज्यादा महत्व दे सकते हैं।
त्रिशाला ने आगे लिखा, ह्लपरिवार का नाम किसी को गलत बर्ताव, मैनिपुलेशन या गिल्ट-ट्रिप करने का पास (इजाजत नहीं देता) नहीं है। आप किसी को बार-बार मौका देने के लिए बाध्य नहीं हैं, चाहे उसने आपको पाला ही क्यों न हो। अगर माता-पिता परिवार की छवि पर ज्यादा ध्यान देते हैं, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो यह समस्या है।
हालांकि उन्होंने इस नोट में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इस पोस्ट के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या वो अपने पिता संजय दत्त से नाराज हैं? ध्यान देने वाली बात है कि कुछ हफ्ते पहले ही 29 जुलाई को संजय दत्त के 66वें जन्मदिन पर त्रिशाला ने उनके साथ पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इसके कैप्शन में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे डैड ??हर दिन आपसे और ज्यादा प्यार होता है।
वहीं, इसके बाद 10 अगस्त को संजय दत्त ने बेटी को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था, “हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त, हमेशा तुम पर गर्व है, हमेशा तुमसे प्यार रहेगा।”
बता दें कि त्रिशाला की मां ऋचा शर्मा का 1996 में ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया था। त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं और साइकोथेरेपिस्ट के रूप में काम करती हैं।
संजय दत्त ने 2008 में मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी। उनके दो बच्चे, शाहरान और इकरा हैं। दोनों समय-समय पर अपने माता-पिता की पोस्ट में दिखाई देते रहते हैं।