प्रेग्नेंसी के बाद हुई ट्रोलिंग पर बोलीं समीरा रेड्डी:सब्जी वाले ने बढ़ते वजन पर कमेंट किया था

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने शादी के बाद फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली है। हालांकि, वो सोशल मीडिया के जरिए आज भी अपने फैंस से जुड़ी हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए हेल्दी लाइफस्टाइल, एजिंग, डिप्रेशन और प्रेग्नेंसी के बाद होने वाले बदलावों पर बात करते नजर आती हैं। हाल ही एक इंटरव्यू में समीरा ने बताया कि कैसे प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ने के कारण उन्हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। यहां तक कि एक सब्जी वाले ने भी उनके बढ़ते वजन पर टिप्पणी कर दी थी।
जूम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ‘बच्चे को जन्म देने के बाद मेरा वजन बहुत बढ़ गया क्योंकि मेरे शरीर में हार्मोन बहुत बढ़ गए थे। शुरूआत में, मैं खुद भी उलझन में थी इसलिए इसका मुझ पर असर पड़ा। मैं बिल्कुल पतली से 105 किलो की हो गई थी।’
इसी इंटरव्यू में समीरा ने बताया कि कैसे एक सब्जी वाले ने उनके वजन बढ़ने पर टिप्पणी की थी। वो कहती हैं- ह्यमुझे याद है मैं गुस्से में रहती थी और डिप्रेशन में थी। लोग अच्छा बर्ताव नहीं करते। अगर उन्हें कुछ कहना होता, तो सीधे मुंह पर बोल देते हैं। मैं हमेशा कहती हूं कि सब्जी वाले ने भी मुझे नहीं छोड़ा और कहा, क्या हो गया आपको? उस पल कोई समझ नहीं सकता कि आप क्या झेल रहे हैं। तो मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि मुझे दुख नहीं हुआ।ह्ण
‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘रेस’, ‘दे दना दन’, ‘टैक्सी नंबर 9211’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं समीरा रेड्डी को आखिरी बार साल 2013 में कन्नड़ फिल्म ‘वराधनायका’ में देखा गया था। साल 2014 में उन्होंने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी की और 2015 में बेटे को जन्म दिया। अब वो जल्दी बड़े पर्दे पर कमबैक करने वाली हैं। समीरा की हॉरर फिल्म ‘चिमनी’ इसी साल रिलीज होने वाली है।