मनोरंजन
Then&Now: सिद्धार्थ माल्या से गडकरी तक, ये सेलेब्स भी कम कर चुके हैं वजन
मुंबई. करीब 70 किलो वजन घटाकर फैट टू फिट बने अनंत अंबानी चर्चा में हैं। अनंत, देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता के बेटे हैं। यह पहली बार नहीं है, जब किसी सेलेब द्वारा वजन कम किए जाने पर इस तरह चर्चा हो रही है। इससे पहले भी कुछ नेता, स्टार किड और दूसरे सेलिब्रिटीज वजन घटाकर सुर्खियां पा चुके हैं। वजन घटाने वाले टॉप सेलेब्स कौन-कौन हैं….
– वजन घटाकर सुर्खियां बटोरने वाले सेलेब्स में नितिन गडकरी, सिद्धार्थ माल्या, मैराडोना, अदनान सामी, अर्जुन कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार हैं।
सिद्धार्थ ने कैसे कम किया वजन?
– सिद्धार्थ के वेट कम करने की कहानी दिलचस्प है, कुछ रिपोर्ट्स में कहा यह गया कि दीपिका के साथ कथित डेटिंग के बाद उन्होंने अपना वेट कम किया।
– एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि ‘हॉकी और टेनिस जैसे स्पोर्ट्स और ख़ास तरह की एक्सरसाइज, स्पाइसी डाइट से दूरी बनाकर वे फैट टू फिट बने।
– हालांकि, वे कैसे फिट हुए (ऑपरेशन या एक्सरसाइज) इस बारे में बहुत खुलासा नहीं हो पाया है।
कैसे कम करते हैं वजन?
– आमतौर पर वजन कम करने के लिए लोग ट्रेनर की मदद से एक्सरसाइज और ख़ास तरह की डाइट फॉलो करते हैं।
– कई लोग वजन घटाने के लिए सर्जरी का भी सहारा लेते हैं। इस सर्जरी को ‘बैरिएट्रिक सर्जरी’ कहते हैं।
– रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ साल पहले नितिन गडकरी और दूसरे बीजेपी लीडर अरुण जेटली ने भी इसकी हेल्प से अपना वेट कम किया था।
– बता दें कि यह सर्जरी उनके लिए होती है- जो डायबिटीज, हाइपर टेंशन, या स्लीप एप्निया जैसी बीमारी से पीड़ित होते हैं।
– सर्जरी में पेशेंट के लीवर की लंबाई काटकर कम कर देते हैं। इससे पेशेंट के पेट की साइज कम हो जाती है।
– सर्जरी में पेशेंट के लीवर की लंबाई काटकर कम कर देते हैं। इससे पेशेंट के पेट की साइज कम हो जाती है।
किसने की थी गडकरी की सर्जरी?
– गडकरी की सर्जरी सैफी हॉस्पिटल के सर्जन डॉ. मुफ्फजल लकड़वाला ने की थी।
– वर्ल्ड फेमस फुटबालर डिएगो मैरेडोना ने भी ऐसी ही सर्जरी करवाई थी।
अनंत अंबानी ने कैसे वजन कम किया?
– सूत्रों की मानें तो एक अमेरिकी ट्रेनर की मदद से अनंत ने अपना वजन करीब 70 किलो तक कम किया है।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंत लंबे समय से जामनगर की रिफाइनरी में रोज एक्सरसाइज और रनिंग कर रहे थे।