आगरा

आगरा यूनिवर्सिटी के छात्र ने राज्यपाल को भेजी शिकायत:शिक्षक पर लगाए आरोप

आगरा आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इतिहास और संस्कृति विभाग के एक छात्र ने अपने ही विभागाध्यक्ष (एचओडी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्र का कहना है कि विभागाध्यक्ष ने अपनी बेटी को अनुचित तरीके से ज्यादा अंक दिलाए और इसी कारण वह दीक्षांत समारोह में मेडल से वंचित रह गया।
शिकायतकर्ता छात्र शिवम यादव ने अपनी लिखित शिकायत राज्यपाल को भेजी है। शिकायत में शिवम ने कहा कि इतिहास और संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर बी.डी. शुक्ला ने अपनी बेटी को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया। उनका आरोप है कि एचओडी की बेटी ने न तो नियमित कक्षाओं में भाग लिया और न ही इंटरनल परीक्षा में कैंपस पहुंची। इसके बावजूद उसे सबसे ज्यादा अंक मिले।
छात्र का दावा है कि एचओडी की बेटी को इतिहास में 92.6 प्रतिशत अंक मिले और इस कारण उसे दीक्षांत समारोह में ह्लसर्वाधिक अंक प्राप्त करनेह्व का मेडल भी दिया गया। शिवम ने कहा कि वह पूरी लगन से क्लास में शामिल हुआ, परीक्षाएं दीं और मेहनत की, लेकिन उसका हक छीन लिया गया।
छात्र ने अपने पत्र में साफ लिखा कि यह सीधा-सीधा पक्षपात और नियमों का उल्लंघन है। यदि जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी। छात्र का आरोप है कि इस पूरे खेल में पिता ने एचओडी होने का फायदा उठाया और बेटी को आगे बढ़ा दिया।
मामला राज्यपाल तक पहुंचने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया। राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी के निर्देश पर कुलसचिव ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। इस समिति में प्रो. भूपेंद्र स्वरूप शर्मा, प्रो. संजय चौधरी और परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश को शामिल किया गया है। समिति जल्द ही इस मामले की जांच रिपोर्ट सौंपेगी।

Related Articles

Back to top button