मथुरा

आगरा-दिल्ली हाईवे पर कंटेनर-ट्रक की टक्कर: नशे में ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से चलाया वाहन

मथुरा । मथुरा में आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत कुरकन्दा प्रकाश फॉर्म के सामने बुधवार को कंटेनर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। बताया गया कि कंटेनर चालक नशे की हालत में गलत साइड से तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। सामने से आ रहे बियर से लदे ट्रक में कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और हाईवे पर जोरदार धमाका सुनाई दिया। हालांकि गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पाकर मौके पर 112 नंबर पुलिस व थाना फरह पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। वहीं महुअन टोल प्लाजा के अधिकारी व कर्मचारी भी तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मथुरा की ओर से आ रहा कंटेनर तेज रफ्तार में गलत दिशा से आ रहा था और चालक नशे में धुत था। इसी दौरान आगरा की ओर से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर रुका।
घटना के चलते कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने यातायात को नियंत्रित कर वाहनों को किनारे हटवाया और आवागमन सुचारु कराया। फिलहाल, दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि नशे में लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button