जन्माष्टमी पर मथुरा-वृन्दावन में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
2000 सफाई कर्मी तैनात, 160 टैंकरों से रोज 8 लाख लीटर पानी की व्यवस्था

मथुरा। मथुरा-वृन्दावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए नगर निगम ने व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। स्वच्छता के लिए 2,000 से अधिक सफाई मित्रों को तैनात किया गया है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और बांकेबिहारी मंदिर समेत प्रमुख स्थलों पर विशेष सफाई व्यवस्था की गई है। भंडारा स्थलों पर 250 कचरा पात्र लगाए गए हैं। शहर को सजाने के लिए वॉल पेंटिंग और फसाड लाइटिंग की गई है। 14 से 18 अगस्त तक मंदिरों, घाटों और प्रमुख मार्गों को एलईडी और झालरों से सजाया जाएगा।
पेयजल व्यवस्था के लिए 160 वाटर टैंकरों से प्रतिदिन 8 लाख लीटर शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 52 मोबाइल टॉयलेट और 61 सार्वजनिक शौचालय स्थापित किए गए हैं।
भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेटिंग, खोया-पाया केंद्र और मेडिकल कैंप बनाए गए हैं। वाहनों के लिए 8 स्थायी और 10 अस्थायी पार्किंग स्थल तैयार किए गए हैं। मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
नगर निगम ने श्रद्धालुओं से जन्माष्टमी को ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ के रूप में मनाने की अपील की है। प्रतिबंधित प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक रहेगी। अब तक 75 भंडारा संचालकों को अनुमति दी गई है।