आगरा

योगी का बुलडोजर जाति-धर्म पर चलता-रामजीलाल सुमन

फतेहपुर में सरकार की शह पर मजार में हुई पूजा और तोड़फोड़

आगरा । सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने एक बार फिर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा-सरकार की शह पर फतेहपुर में मजार पर धार्मिक अनुष्ठान और तोड़फोड़ हुई।
इस मामले का मुख्य आरोपी भाजपा जिलाध्यक्ष है, एफ आईआर में उसका नाम तक नहीं है। उन्होंने सवाल दागा-क्या योगी का बुलडोजर जाति और धर्म को लेकर ही चलता है।
बुधवार को प्रेसवार्ता में उन्होंने फतेहपुर मामले में भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि 11 अगस्त को फतेहपुर में 200 साल पुराने अबू समद के मकबरे पर धार्मिक अनुष्ठान और तोड़फोड़ भाजपा सरकार की शह पर हुई।
उन्होंने आरोप लगाया-7 अगस्त को भाजपा जिलाध्यक्ष ने डीएम से मुलाकात कर ऐलान किया था कि हम 11 अगस्त को मजार पर वहां क्षतिग्रस्त करेंगे और धार्मिंक अनुष्ठान करेंगे।
सुमन ने कहा-हमारा आरोप है कि सरकार और शासन की जानकारी में सबसे कुछ होने के बावजूद भी जो तैयारियां वहां होनी चाहिए थीं, वह नहीं हुईं। जब मजार तोड़ी जा रही थी, तब प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के लोग मूकदर्शक बने हुए थे। ये सरकार की शह पर हुआ है।
सिर्फ मजारें नहीं तोड़ी जा रहीं, हमारी सभ्यता-संस्कृति को तोड़ा जा रहा है। मुसलमानों के दिलों को तोड़ा जा रहा है। ये बहुत गंभीर मामला है। मगर, ये कोई नया मामला नहीं है, मजारों, मसजिदों, दरगाहों को तोड़ने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है।
आज सबसे अहम सवाल ये है कि इस पूरे प्रकरण का मुख्य सरगना भाजपा जिलाध्यक्ष था। उसका नाम एफ आईआर में नहीं है। सरकार को उनको संरक्षण दे रही है। मामला बहुत गंभीर है।
मैं पूछना चाहता हूं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहां चला गया आपका बुलडोजर? क्या योगी का बुलडोजर जाति और धर्म को लेकर ही चलता है?
इतने गंभीर मामले पर कुछ नहीं हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष पर रासुका लगनी चाहिए। इन पर बुलडोजर चलना चाहिए। चलाएं बुलडोजर, गुनहगार इसकी जांच कर रहे हैं।
हम चाहते हैं पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच हो। जिन लोगों ने ये दुखद घटना की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, जिससे इस तरह की घटनाओं की पुर्नवृत्ति न हो।

Related Articles

Back to top button