व्यापार

Share Market Today: शेयर बाजार की आज दमदार शुरुआत, 289 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 24000 के…

Share Market Today: वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स 289 अंक या 0.36 परसेंट उछलकर 80,525 पर पहुंच गया. जबकि एनएसई निफ्टी 50 99 अंक या 0.41 परसेंट की बढ़त के साथ 24,587 पर ट्रेड करता नजर आया. इस दौरान निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी 0.67 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 परसेंट तक बढ़ा.  

वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के चलते भारतीय शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई. बीएसई सेंसेक्स 289 अंक या 0.36 परसेंट उछलकर 80,525 पर पहुंच गया. जबकि एनएसई निफ्टी 50 99 अंक या 0.41 परसेंट की बढ़त के साथ 24,587 पर ट्रेड करता नजर आया. इस दौरान निफ्टी मिडकैप इंडेक्स भी 0.67 परसेंट और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.51 परसेंट तक बढ़ा.  

टॉप लूजर्स और गेनर्स में ये शामिल 

इनके अलावा, बाकी अधिकतर दूसरे इंडेक्स में मिले-जुले रूख के साथ कारोबार हो रहा है, जो 0.10 से 0.40 परसेंट के दायरे में हैं. निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयरों ने सबसे ज्यादा बढ़त हासिल की. इसके शेयर में लगभग 5 परसेंट तक का उछाल आया. इसके बाद हिंडाल्को और टाटा मोटर्स का स्थान रहा.

पिछड़ने वाले शेयरों में मारूति सुजुकी शामिल रही. इसके शेयरों में 0.51 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद टेक महिंद्रा और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े टैरिफ और अमेरिका-भारत के बीच तनावपूर्ण संबंधों ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया है. नतीजतन, शॉर्ट स्टॉक्स का ढेर लग गया है, जिससे बाजार में गिरावट आई है.

इन चीजों पर निवेशकों की पैनी नजर 

इस दौरान निवेशकों की नजर कॉर्पोरेट आय के नतीजों पर भी है. मंगलवार को भारत में रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए गए. खाने-पीने की चीजों की कम हुई कीमतों की वजह से जुलाई में रिटेल महंगाई घटकर आठ साल के निचले स्तर 1.55 पर आ गई. यह 2022 की शुरुआत में रूस-यूक्रेन के बीच जंग शुरू होने के बाद खाद्य तेल की कीमतों में आई तेजी के बावजूद हुई. गांवों में रिटेल महंगाई 1.18 परसेंट बढ़ीं, जबकि शहरी मुद्रास्फीति 2.05 परसेंट रही. 

वैश्विक बाजारों से मिला समर्थन 

आज भारतीय शेयर बाजारों को वैश्विक बाजारों से समर्थन मिला. चीन का CSI 300 0.37 परसेंट, हांगकांग का हैंग सेंग 0.94 परसेंट, जापान का निक्केई 1.3 परसेंट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.38 परसेंट बढ़ा.

जुलाई के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के अनुमान से कम आने के बाद अमेरिका में वॉल स्ट्रीट रातोंरात  बढ़त के साथ बंद हुआ, जिससे टैरिफ के चलते महंगाई बढ़ने की आशंका कम हो गई. अर्थशास्त्रियों के लगाए अनुमानों के मुताबिक, जून में 0.3 परसेंट की उछाल के बाद जुलाई में सीपीआई में 0.2 परसेंट की वृद्धि हुई. इस दौरान S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट दोनों क्रमशः 1.1 परसेंट और 1.4 परसेंट  की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए, जबकि डॉव जोन्स भी 1.1 परसेंट  बढ़ा. 

 

ये भी पढ़ें: 

शेयर बाजार के लिए आज का दिन खास, 500 से ज्यादा कंपनियों के आएंगे Q1 रिजल्ट; फोकस में रहेंगे कई स्टॉक

Related Articles

Back to top button