Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, 4 घंटे 24 मिनट तक रहेगा प्रभाव, जानें…

साल 2025 में कुल चार ग्रहण लगेंगे, जिसमें द ग्रहण लग चुके हैं तो वहीं दो शेष है. बात करें साल के आखिरी सूर्य ग्रहण की तो रविवार, 21 सितंबर 2025 को साल का दूसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है जोकि खंडग्रास ग्रहण है. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण की शुरुआत रात 10:59 पर होगी जिसका समापन आधी रात 3:30 पर होगा. ग्रहण का मध्य रात 01:11 रहेगा. ग्रहण की पूर्ण अवधि 4 घंटे 24 मिनट तक रहेगी. हालांकि जिस समय सूर्य ग्रहण लगेगा उस वक्त भारत में रात्रि रहेगी जिसका कारण यह ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण की मान्यताएं
ग्रहण लगना एक खगोलीय घटना मानी जाती है. इसके साथ ही हिंदू धर्म में भी ग्रहण का विशेष महत्व है. हालांकि धार्मिक और ज्योतिष दृष्टि से इसे शुभ नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यता अनुसार सूर्य ग्रहण लगने ऐसा समय होता है, जब राहु या केतु ग्रास लेते हैं, जिससे कि सूर्य की शक्ति कमजोर और प्रकाश क्षीण हो जाता है. इसलिए ऐसा माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य देव कष्ट में रहते हैं. यही कारण है कि ग्रहण के समय शुभ-मांगलिक कार्य नहीं किए जाते, पूजा पाठ तक वर्जित होते हैं और खान-पान पर भी मनाही होती है.
भारत में नहीं तो फिर कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण
21 सितंबर 2025 को लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण भाग, प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, अंटार्किटा जैसे स्थानों में ग्रहण को देखा जा सकेगा.
सूर्य ग्रहण में क्या नहीं करें
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए इसका सूतक भी मान्य नहीं होता. लेकिन धार्मिक और ज्योतिष मान्यता के अनुसार, ग्रहण की अवधि में कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए और खासकर गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतनी चाहिए.
- ग्रहण के समय बाहर निकलने या शुभ काम करने से बचना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण वाले दिन मांसाहार, तामसिक भोजन और मदिरापान से दूर रहें.
- सूर्य ग्रहण के समय बाल, नाखुन काटने या दाढ़ी बनवाने से भी बचना चाहिए.
- सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले ही पूजाघर या देवी-देवताओं की मूर्ति को ढक देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2025: आने वाली कृष्ण जन्माष्टमी, वास्तु अनुसार ऐसे सजाएं कान्हा का झूला
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.