Dhadak 2 Worldwide Lifetime Collection: सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की फिल्म का काम हुआ…

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं और ये बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. फिल्म का अब सिनेमाघरों से सफाया होने वाला है. ‘धड़क 2’ से फैंस को जितनी उम्मीदें थीं उस पर ये उतनी खरी उतर नहीं पाई. साथ ही सैयारा जैसी रोमांटिक फिल्म के तगड़े कॉम्पिटिशन की वजह से भी ‘धड़क 2’ परफॉर्म नहीं कर पाई.
‘धड़क 2’ का अब अपने लाइफटाइम कलेक्शन की तरफ पहुंच रही है. फिल्म का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी सामने आ गया है. ये फिल्म अपना बजट भी पूरा नहीं कर पाई है. फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों का ही खास रिएक्शन नहीं मिला है.
वर्ल्डवाइड मार्केट में किया इतना कलेक्शन
सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म ‘धड़क 2’ करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी और बड़ी फ्लॉप साबित हुई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धांत और तृप्ति की फिल्म इंडिया में 25 करोड़ ग्रॉस तक फिनिश हो जाएगी. वहीं फिल्म के ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो ये बस 4 करोड़ तक का ही कलेक्शन कर पाएगी. जिसके बाद फिल्म का लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन 29 करोड़ होने वाला है. बता दें ‘धड़क 2’ करीब 50 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है.
सन ऑफ सरदार 2 से हुआ नुकसान
1 अगस्त को ‘धड़क 2’ के साथ अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 भी रिलीज हुई थी. सन ऑफ सरदार 2 भी फ्लॉप हुई है लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने की वजह से ‘धड़क 2’ को ज्यादा स्क्रीन्स नहीं मिल पाईं जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर साफ देखने को मिल रहा है.
धड़क 2 ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की 2018 में आई फिल्म धड़क का सीक्वल है. उसमें भी लव स्टोरी दिखाई गई थी. जिसके आखिरी में ईशान खट्टर की मौत हो जाती है.
ये भी पढ़ें: 50 साल पहले रिलीज हुई फिल्म शोले ने रचा था इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर कमा डाले ‘3000 करोड़’