फिलीपींस की नाव का पीछा कर रहे थे चीन की नौसेना के जहाज, आपस में ही भिड़ गए, देखें वीडियो

दक्षिण चीन सागर में सोमवार (11 अगस्त, 2025) को चीन के दो समुद्री जहाज आपस में भिड़ गए. इस बात की जानकारी फिलींपीस ने साझा की. वहीं, फिलीपींस ने इस घटना का वीडियो फुटेज भी जारी किया है.
फिलीपींस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि चीनी नौसेना का एक जहाज और चीन के तटरक्षक बल का एक जहाज, जिस पर 164 नंबर लिखा था, दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस के एक गश्ती नाव का पीछा करते हुए आपस में टकरा गए.
फिलीपींस के तटरक्षक बल ने दी जानकारी
फिलीपींस के तटरक्षक बल ने इस संबंध में एक आधिकारिक बयान जारी किया है. फिलीपींस तटरक्षक बल के प्रवक्ता कोमोडोर जय टारिएला ने कहा कि यह घटना दक्षिण चीन सागर में विवादित स्कारबोरो शोल के नजदीक घटी, जब फिलीपींस तटरक्षक बल मछुआरों की मदद करने वाले जहाजों को एस्कॉर्ट कर रहे थे.
While attempting to chase and corner a patrol boat with the Philippine Coast Guard near Bajo de Masinloc in the West Philippine Sea on Monday, a ship with the China Coast Guard (CCG-3104) collided with a Type 052D Destroyer of the Chinese People’s Liberation Army Navy (DDG-164).… pic.twitter.com/D1Ph8zkO7W
— OSINTdefender (@sentdefender) August 11, 2025
टारिएला ने कहा, “चीनी कोस्ट गार्ड का जहाज CCG 3104 ने फिलीपींस के जहाज के स्टारबोर्ड क्वार्टर से एक बेहद खतरनाक मोड़ लिया, जिसके कारण वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) नेवी के युद्धपोत से टकरा गया, जो फिलीपींस तटरक्षक बल के जहाज बीआरपी सुलुआल (BRP Suluan) का पीछा कर रहा था.” उन्होंने कहा, “चीनी नौसैनिक जहाज के टकराने से CCG जहाज के फोरकासल को गंभीर नुकसान पहुंचा है, जिससे वह समुद्र में चलने के योग्य नहीं रहा.”
चीनी तटरक्षक बल ने घटना के संबंध में जारी किया आधिकारिक बयान
वहीं, चीनी तटरक्षक बल के प्रवक्ता गान यू ने आधिकारिक बयान जारी कर पुष्टि की कि सोमवार (11 अगस्त, 2025) को दक्षिण चीन सागर में चीन के दो जहाजों के बीच टकराव हुआ. हालांकि, उन्होंने खुले तौर पर टक्कर का जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा, “चीन तटरक्षक बल ने कानून के मुताबिक सभी जरूरी कदम उठाए हैं. इसमें निगरानी, बाहर से दबाव, रोक और फिलीपींस के जहाज को खदेड़ने के लिए नियंत्रण करना भी शामिल है.”
यह भी पढ़ेंः भारत के बाद क्या चीन पर गिरेगा ट्रंप का टैरिफ बम? अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया खुलासा