भारत ने हासिल किया नया मुकाम, अमेरिका के लिए बना टॉप स्मार्टफोन सप्लायर्स में से एक

India Smartphones Export: भारत अमेरिका के लिए सबसे बड़ा स्मार्टफोन सप्लायर है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि भारत अमेरिका के लिए स्मार्टफोन एक बड़ा सप्लायर बन गया है. इसके अलावा, देश में अब 12 लाख करोड़ रुपये तक इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है.
भारत के नाम एक और उपलब्धि
बेंगलुरु में लगभग 22,800 करोड़ रुपये के मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीते 11 सालों में भारत का इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन छह गुना बढ़ा है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों का एक्सपोर्ट भी आठ गुना बढ़कर 3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरर है. अश्विनी वैष्णव ने कहा, ”पिछले 11 सालों में हमारा इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्शन छह गुना बढ़ गया है. आज, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग भी 12 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. इलेक्ट्रॉनिक एक्सपोर्ट भी आठ गुना बढ़ गया है और आज, यह 3 लाख करोड़ रुपये हो है. भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरर है.”
At the launch of metro projects in Bengaluru, Union Minister @AshwiniVaishnaw said India has become the world’s second-largest mobile manufacturer and is now the top exporter of smartphones to the United States.#PMModiInBengaluru @PMOIndia @DrLMurugan @PIB_India… pic.twitter.com/nEXgiVMLcZ
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) August 10, 2025
पहले सिर्फ 2 थी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
ऑफिशियल डेटा के हवाले से TOI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है, 2014 में भारत में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग की दो यूनिट्स थीं. जबकि आज इनकी संख्या 300 से ज्यादा है. 2014-15 में भारत में बिकने वाले केवल 26 परसेंट स्मार्टफोन ही देश में बनाए जाते थे, बाकी इम्पोर्ट किए जाते थे. अब, देश में बिकने वाले 99.2 परसेंट फोन लोकल लेवल पर बनाए जाते हैं. केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने इससे पहले लोकसभा में कहा था कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेन्टिव (PLI) स्कीम ने कुल 12,390 करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित किया है. 1 अप्रैल, 2020 को इस स्कीम की शुरुआत देश में मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए की गई थी.
ये भी पढ़ें: