सोने से पहले ऐसी हरकतें करती है पार्टनर तो हो जाएं अलर्ट, समझ जाएं कि आपको दे रही धोखा

अगर पार्टनर हर रात सोने से पहले मोबाइल पर ज्यादा समय बिताता है और आपको स्क्रीन देखने नहीं देता, तो यह शक की निशानी हो सकती है.
सोने से पहले पार्टनर का लगातार मैसेज करना या कॉल पर बात करना, लेकिन आपको यह बताना कि “काम का मैसेज है” तो यह भी धोखे का संकेत हो सकता है.
अगर पार्टनर बिस्तर पर आते ही फोन को साइलेंट या फ्लाइट मोड में डाल देता है, तो यह छिपाने का तरीका हो सकता है.
सोने से पहले अचानक बाथरूम में ज्यादा देर तक रुकना और फोन साथ ले जाना भी शक पैदा कर सकता है.
अगर पार्टनर सोने से पहले अचानक आपके साथ बात करने से बचने लगे और बहाने बनाने लगे, तो यह किसी और में दिलचस्पी का इशारा हो सकता है.
सोने के समय अचानक गुस्सा करना या बेवजह बहस करना, ताकि बातचीत जल्दी खत्म हो जाए, भी एक संकेत हो सकता है.
इन संकेतों को नजरअंदाज न करें और समय रहते अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत करें, ताकि धोखे की सच्चाई सामने आ सके.
Published at : 08 Aug 2025 08:42 PM (IST)