शिक्षा

इन राज्यों में होने वाली है अग्निवीर भर्ती रैली, यहां देखें पूरा शेड्यूल

भारतीय वायुसेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु भर्ती रैली 2025 का पूरा शेड्यूल जारी किया है. ये भर्ती रैली इस साल अगस्त और सितंबर में पांच राज्यों के अलग-अलग शहरों में आयोजित की जाएगी. अगर आप INTAKE 01/26 के लिए अप्लाई करने के पात्र हैं और देश की सेवा करने का हौसला रखते हैं, तो यह मौका आपके लिए है.

इस बार की अग्निवीर वायु भर्ती रैली पंजाब, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में आयोजित होगी. हर राज्य के लिए अलग-अलग तारीख और स्थान तय किए गए हैं. उम्मीदवारों को उसी के अनुसार रैली स्थल पर पहुंचना होगा.

कब और कहां होंगी रैली?

  • जालंधर, पंजाब 27 अगस्त से 3 सितंबर 2025
    स्थान: राजकीय कला एवं खेल कॉलेज, एनएचएस अस्पताल के पास, कपूरथला रोड, जालंधर
  • वडोदरा, गुजरात – 27 अगस्त से 31 अगस्त 2025
    स्थान: वायु सेना स्टेशन वडोदरा, दर्जीपुरा कैंप, वडोदरा
  • बारीपदा, ओडिशा – 27 अगस्त से 3 सितंबर 2025
    स्थान: बारीपदा स्टेडियम (छ.उ.) ग्राउंड, भंजपुर पुलिस स्टेशन के पास, बारीपदा टाउन, मयूरभंज जिला
  • चेन्नई, तमिलनाडु – 27 अगस्त से 6 सितंबर 2025
    स्थान: 8 वायुसैनिक चयन केंद्र, वायु सेना स्टेशन तांबरम, तांबरम पूर्व, चेन्नई
  • मुंबई, महाराष्ट्र – 9 सितंबर से 12 सितंबर 2025
    स्थान: मुंबई विश्वविद्यालय (गेट नंबर 2), हंस भुग्रा मार्ग, सांताक्रूज़ पूर्व, कलिना, मुंबई

कौन कर सकता है आवेदन?

इस रैली में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की उम्र 1 जनवरी 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होनी चाहिए. एजुकेशन की बात करें तो 12वीं (किसी भी स्ट्रीम) या इसके बराबर परीक्षा पास होना जरूरी है. पुरुष और महिला, दोनों उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. पुरुष उम्मीदवारों का सीना कम से कम 77 सेंटीमीटर होना चाहिए और सांस लेने पर इसमें 5 सेंटीमीटर का विस्तार होना चाहिए.

ऐसे होगा चयन?

यह रैली केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने अग्निवीर वायु का ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CEE) पास किया है. रैली स्थल पर उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन का प्रमाण और एडमिट कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा. इसलिए समय रहते अपने प्रवेश पत्र को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर लें.

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

रजिस्ट्रेशन 27 अगस्त 2025 से शुरू होंगे. इसके लिए आपको भारतीय वायुसेना अग्निवीर की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा. यहां आप राज्यों और शहरों के अनुसार रैली का पूरा शेड्यूल भी देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी एसएससी एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 की पूरी जानकारी, कौन कर सकता है आवेदन और कितनी मिलेगी सैलरी

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Back to top button