मनोरंजन

कपिल शर्मा के KAP’S CAFE पर फिर चली, एक महीने में दूसरी बार हुआ अटैक, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी

कपिल शर्मा को लेकर एक बार फिर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल कॉमेडियन के कनाडा वाले कैफे पर एक बार फिर हमला हुआ है. ये एक महीने में दूसरी घटना है. इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है. उनकी पोस्ट काफी वायरल भी हो रही है.

कपिल शर्मा के कैफे पर फिर चली गोलियां


इस गैंगस्टर ने ली हमले की जिम्मेदारी

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कपिल शर्मा के कैफे पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करके ली है. इस पोस्ट लिखा गया कि, ‘जय श्री राम. आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में गोलीबारी हुई है, इसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों को लॉरेंस बिश्नोई गैंग देती है. अगली करवाई जल्दी ही मुंबई में करेंगे…’

एक महीने में दूसरी बार हुआ हमला

हालांकि, अभी तक इस पोस्ट की कोई पुष्टि नहीं की गई है. ना ही पुलिस ने इस मामले में अभी कोई बयान दिया है. बता दें कि इससे पहले कपिल के कैफे पर जुलाई के दूसरे हफ्ते में भी फायरिंग की गई थी. अब एक महीने में दूसरी बार फिर से उनके कैफे पर हमला किया है. कपिल ने ये कैफे कुछ वक्त पहले ही शुरू किया था. जिसे काफी लग्जरी फर्नीचर और पेंटिंग्स से सजाया गया है.


इस शो में नजर आते हैं कपिल शर्मा

वर्कफ्रंट की बात करें तो कपिल शर्मा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा’ में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में भी जल्द ही दिखाई देंगे. इसकी अभी शूटिंग चल रही है.

ये भी पढ़ें – 

बॉडीगार्ड शेरा के घर पहुंचे सलमान खान, गले लगाकर बांटा दुख, सामने आई वीडियो

 

 



Related Articles

Back to top button