मथुरा

महावन पुलिस ने 130 ग्राम नशीले पाउडर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

मथुरा: महावन पुलिस ने 130 ग्राम नशीले पाउडर के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Mathura News : थाना महावन पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 130 ग्राम अपराजोलम (Aplrazolam) नामक नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है।

Mathura News : थाना महावन पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 130 ग्राम अपराजोलम (Aplrazolam) नामक नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को चेकिंग के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया, जिसके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ मिला।

पुलिस चेकिंग के दौरान १३० ग्राम नशीला पॉउडर मिला

यह गिरफ्तारी 27 जुलाई 2025 को रात करीब 11:50 बजे की गई। पुलिस टीम गोकुल बैराज पुल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी ठकुरानी घाट की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 130 ग्राम नशीला पाउडर (अप्राजोलम) बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान अनुराग भारद्वाज उर्फ कौशलेन्द्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से छिली ईट घटिया, फुलट्टी बाजार, चरन चौकी श्रीनाथ जी मंदिर के पास, थाना एम.एम.गेट, जिला आगरा का निवासी है। वर्तमान में वह गोकुल थाना महावन क्षेत्र स्थित मौनी बाबा आश्रम के पास रह रहा था। आरोपी की उम्र लगभग 40 वर्ष बताई जा रही है।

थाना महावन पर  एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया

बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ थाना महावन पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह नशीले पदार्थ की सप्लाई कहां से कर रहा था और इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह सक्रिय है या नहीं। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:  मथुरा : शेरगढ़ पुलिस ने कुख्यात तस्कर को किया गिरफ्तार, निकला सीरियल अपराधी



Related Articles

Back to top button