रिफाइनरी थाना पुलिस ने अवैध चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार

मथुरा: रिफाइनरी थाना पुलिस ने अवैध चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार
Mathura News : मथुरा जिले की रिफाइनरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपी को रेलवे अंडरपास पुल के पास से गिरफ्तार किया
Mathura News : मथुरा जिले की रिफाइनरी थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान आरोपी को रेलवे अंडरपास पुल के पास से गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।
यह कार्रवाई 29 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:05 बजे की गई। पुलिस टीम जब रेलवे अंडरपास के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद किया गया।
थाना रिफाइनरी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार ।@Uppolice @digrangeagra @adgzoneagra pic.twitter.com/hAqDUvlMMy
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) July 29, 2025
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवकुमार पुत्र नारायण कढेरे के रूप में हुई है, जो ग्राम कोइला अलीपुर, थाना रिफाइनरी, जिला मथुरा का निवासी है और उसकी उम्र लगभग 29 वर्ष है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर थाना रिफाइनरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह इस चाकू को लेकर कहां जा रहा था और इसका इस्तेमाल किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: कोसीकलां: लूट की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध चाकू और चोरी की बाइक बरामद